Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हाथरस: रोहित वेमुला की याद में छात्रों ने मनाया शहादत दिवस

हाथरस: रोहित वेमुला की याद में छात्रों ने मनाया शहादत दिवस

हाथरस,जन सामना। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन की ओर से प्रतियोगिता हैदराबाद यूनिवर्सिटी में कुछ वर्ष पूर्व शहीद हुए छात्र ‘रोहित वेमुला’ की याद में आयोजित कीगई। जिसका परीक्षा परिणाम रोहित वेमुला के शहादत दिवस 17 जनवरी को घोषित किया गया। जिसमें प्रथम शिल्पी, सोमेंद्र, द्वितीय हिमांशु वर्धन, तृतीय वरुण, हरिओम ने प्राप्त किये। इनके अलावा टॉप 10, टॉप 5 छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि पालिका के पूर्व चैयरमैन अगम प्रिय सत्संगी, एड.भागीरथ सिंह सोलंकी, डॉ. हरप्रसाद, डॉ. गिरीश शर्मा प्रदेश सचिव ब्च्प्, संजय खान जिला सचिव ब्च्प्, नेत्रपाल सिंह, माधुरी गौतम, सुषमा सिंह, अखिलप्रदा मालिया, इंजी. धर्मेंद्र, नवाब खां अब्बासी, चरण सिंह बघेल, कॉमरेड जगदीश आर्य, प्रकाशचंद अलीगढ़ मण्डल अध्यक्ष भीम आर्मी, एड. एस सी निराला, मुन्नालाल, बंटी, भंतेजी, अमन सिंह, चौ0 राघवेंद्र, लकी चौधरी द्वारा शील्ड, डायरी तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। । सरंक्षक अभिषेक सोलंकी, जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार, सचिव हितेश अम्बेडकर, जयप्रकाश सिंह, आरभ, अमित, आलोक, रंजीत, सनी, सचिन, निशांत ने मुख्य अतिथियों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना देकर सम्मानित किया गया।