हाथरस,जन सामना। हाथरस टेन्ट, लाईट, कैटरिंग, फूल, साउण्ड व्यापारी एसोसिएशन की शोकसभा आगरा रोड़ स्थित कमला बाटिका में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार पण्डा की अध्यक्षता व जिला महामंत्री भूपेन्द्र दयाल शर्मा के संचालन में हुई। शोकसभा मेंए सोसिएशन के जिला चेयरमैन व प्रदेश सचिव हरीमोहन शर्मा गुरूजी ने कहा कि कोरोना की महामारी के कारण देश एवं दुनिया में बड़ी संख्या में अपनी जान जोखिम में डालकर खबर पहुॅचाने वाले पत्रकार अछूते नहीं रहे। देश दुनिया में सबसे अधिक पेरू में 99 पत्रकारों, वर्जिल में 55 पत्रकारों एवं भारत में 53 पत्रकारों की कोरोना के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी। गुरूजी ने कहा है कि पिछले साल मार्च के बाद से 59 देशों में 600 से अधिक पत्रकारों के कोविड 19 के कारण मौत हुई। शोकसभा में एसोसियेशन के व्यापारियों ने मोमबत्तियाॅ जलाकर एवं 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित करते हुये सभी देशों के राष्ट्रीय अध्यक्षों से मृतक पत्रकारों को शहीद घोषित कर उनके परिवारीजनों को सरकारी नौकरी व मुआवजा देने की मांग की। शोकसभा में शीलेन्द्र कुमार शर्मा, हाजी शाबिर अली, गंगाशरण सैनी, पंकज वाष्र्णेय, रेशमसिंह, हरीशंकर, सूरजपाल सिंह, होशियार सिंह, जौली पंडित, उदयसिंह नेताजी, अमृतलाल, महेश चन्द्र अग्रवाल, बृजमोहन शर्मा दक्कन गुरू, हरीमोहन पाठक आदि ने शहीद पत्रकारों को श्रद्धांजलि दी।