Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने हेतु जिलाधिकारी ने दिये निर्देश

25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने हेतु जिलाधिकारी ने दिये निर्देश

हाथरस, जन सामना।   जनपद में 11वें मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में बैठक आयजित की गई।  जिलाधिकारी ने 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने हेतु अधिकारियों तथा प्रधानाचार्यों से विचार विमर्श करते हुये मतदाता दिवस को पूरे उत्साह के साथ कोविड 19 के दिशा निर्देशो का पालन करते हये आयोजित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर प्रत्येक बूथ पर, विभिन्न स्तरों पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने आये मतदाताओं द्वारा लोकतंत्र में पूर्ण गरिमा रखने, लोकतांत्रित परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण बनाने की शपथ दिलायी जायें। जिलाधिकारी ने बताया कि 25 जनवरी को जनपद में 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा। इस मौके पर कालेजों में छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाने के साथ-साथ निर्वाचन में मतदान हेतु छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिये स्कूल-कालेजों में प्रभात फेरी, स्लोगन राईटिंग, निबंध लेखन, गीत एवं स्किट्स आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता दिवस मनाने के संबंध में सभी अधिकारी जिन्हें जो जिम्मेदारी दी गयी है वे उसका अनुपालन सुनिश्चित कराएं। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि वे जिले में 25 जनवरी को आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भागीदार होकर ’’राष्ट्रीय मतदाता दिवस’’ के सफल आयोजन में सक्रिय भूमिका निभायें। उन्होने लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि जिले में पंजीकृत मतदाता की संख्या को बढानें पर जोर देने को कहा। इसके अलावा पंजीकृत मतदाता को निर्वाचन के दौरान मतदान केन्द्र पर लाने के लिए प्रोत्साहन करने को कहा। जिससे वह अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें, और मताधिकार का प्रयोग करने के लिये जिले के युवा एवं महिला मतदाताओं को जागरूक करने की दिशा में सक्रिय पहल करें।
जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि जिले में ’’राष्ट्रीय मतदाता दिवस’’ के अवसर पर 25 जनवरी को मतदाता जागरूकता रैली प्रातः 10ः00 पी. बी. ए. एस. इंटर कॉलेज से आरंभ होकर सासनी गेट चौराहे से होते हुए  रामबाग इंटर कॉलेज में समापन समापन होगा |रामबाग इंटर कॉलेज हाथरस में शपथ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा|  प्रातः 10ः30 बजे डी0 आर0 बी0 इण्टर कालेज हाथरस में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर नए मतदाताओं/मिलिनियम वोटर को मतदाता पहचान पत्रं वितरण किया जायेगा। इसके साथ ही मतदाता शपथ का आयोजन किया जायेगा। जिसमें समस्त उपस्थित आम जन/ नागरिक/छात्र छात्राएं/अधिकारीगण प्रतिभाग करेगें। इसके अलावा विभिन्न सास्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कण नाटक, पोस्टर, स्लोगन, मेहदीं, रंगोली तथा क्यूज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। तहसील तथा ब्लाक स्तर पर 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन, नए मतदाता को मतदाता पहचान पत्र एवं चतवनक जव इम  अवजमत. तमंकल जव अवजम लिखित बैज वितरण तथा विभिन्न सास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। जिसमें सम्बन्धित तहसील एवं विकास खण्ड के प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राएं प्रतिभाग करेगें।
11वें ’’राष्ट्रीय मतदाता दिवस’’ के अवसर पर जिले में कालेज/महाविद्यालयों में 25 जनवरी को लोकतंत्र में युवा मतदाताओं की भूमिका, लोकतंत्र में महिला मतदाताओं की भूमिका, चुनाव में प्रलोभन/दवाब रोकने हेतु प्रभावी उपाय, चुनाव में सभी मतदाताओं की भागीदारी का महत्व तथा लोकतंत्र में चुनाव का महत्व जैसे विषयों पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। ’’राष्ट्रीय मतदाता दिवस’’ को सफल बनाने के लिये सिविल सोसाइटी, एनएसएस, एनसीसी तथा भारत स्काउट एण्ड गाइड के कोर्डीनेटर तथा वालिन्टियर्स भीे सक्रिय सहयोग प्रदान करेंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आर.बी. भास्कर, उपजिलाधिकारी हाथरस ज्वाईट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीण/उपजिलाधिकारी सादाबाद रजेश कुमार, उपजिलाधिकारी सासनी, उपजिलाधिकारी सि0राऊ0 अंजली गंगवार, सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेश मिश्र, बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीपीआरओं, पंकज महेश्वरी, ए0डी0ओ0 पंचायत अन्य सम्बन्धित प्रधानाचार्य उपस्थित रहें।