रसूलाबाद/कानपुर देहात। रसूलाबाद तहसील सभागार में अपर जिलाधिकारी पंकज कुमार व परगनाधिकारी अंजू वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक राम शरन सिंह की मौजूदगी में संम्पन सम्पूर्ण समाधान दिवस में जहां 68 शिकायते पंजीकृत की गई वही अधिकारी की सक्रियता के चलते 5 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। अपर जिलाधिकारी ने पुनः एक बार कर्मचारियों को चेताया कि शिकायतों के निस्तारण में समय का ध्यान रखते हुए जनता की समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही अब बर्दाश्त नही की जाएगी।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतों में हर बार की तरह इस बार भी राजस्व विभाग ही नम्बर एक पर रहा जब कि परगनाधिकारी अंजू वर्मा सजग रहकर जनता की जनसमस्याओं के निस्तारण कराने में कोई कोताही नही बरतती है वावजूद इसके हर तहसील दिवस में सबसे ज्यादा शिकायते राजस्व विभाग की आती है। शिकायतों में दहेली ग्राम के संजय कुमार के समर्थन में एक दर्जन से अधिक गांव की जनता ने आकर शिकायत दर्ज कराने के बाद पत्रकारो को बताया कि एक भूमि विवाद को लेकर गांव का ही भगवानदीन पुत्र सुव्वा आटा चक्की नही चलने देता जिससे गांव के लोगो को अपना गेंहू पिसाने के लिए परेशान होना पड़ रहा है। जनता ने बताया कि शिकायतकर्ता का घर भी वहाँ नही है हर बार झूठ शिकायते कर परेशान कराता रहता है जब कि देहा लेखपाल सहित अन्य जांच में कोई प्रदूषण साबित नही होता है।
इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक राम शरन सिंह तहसीलदार अजीत कुमार सिंह समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।