कानपुर। ग्वालटोली खालसी लाईन स्थित जयभीम जय समाज के कार्यालय में वाल्मीकि समाज की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के एससी एसटी आयोग के सदस्य छवि लाल सुर्दशन मुख्य अतिथि रहे और उस बैठक की अध्यक्षता भी की। संचालन जयभीम जय समाज के संस्थापक देव कुमार ने किया। इस अवसर पर देव कुमार ने सफाई कर्मचारियों के हित में पांच बिन्दुओं पर समाज के लोगो से अपने विचार रखे । जिसमें भाजपा के प्रधानमंत्री प्रचार प्रसार के सलाहकार रवि हवेलकर ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की समस्या जो इस बैठक में आई है उसको मुख्य रूप से लेकर आपकी बात को अपनी सरकार तक पहुचायेंगे। वहीं भाजपा पार्षद सौरव देव ने कहा कि पहले हमारा समाज है लेकिन समाज को भी समझना चाहिए क्योंकि करते है ठेकेदारी की सफाई कार्य को क्या समाज के नवयुवको के पास कोई अन्य कार्य नही। इस मौके पर मनोनीत पार्षद सुनील वाल्मीकि ने सौरभ देव की बातों का सर्मथन करते हुए कहा कि बिल्कुल सही बात है। हमारी समाज सफाई कार्य छोडकर अन्य कोई कार्य क्यों नही करना चाहते है। वही मुख्य अतिथि माननीय छवि लाल सुदर्शन ने समाज के व्यक्तियों व अपनी पार्टी के पार्षदों की बात सुनकर समाज को आश्वासन दिया कि समाज सबसे पहले फिर कही राजनीति है। समाज के ही अन्तर्गत हम लोगो को पहचाना जाया जाता है। अगर हम पार्टी में रहकर अपने समाज की पीडा को दूर नहीं कर सकते तो ऐसे पद पर हम लोगों का रहने का अधिकार नहीं । राजनीति के हिसाब से भाजपा पार्टी हमारे समाज को जो सम्मान और पद सहित अधिकार दे रही है। शायद किसी और पार्टी हो लेकिन हमारी भाजपा पार्टी सभी का सम्मान करती है और आगे भी करती रहेगी। छवि लाल ने बैठक में उपस्थित लोगों से अपिल की कि आने वाले समय में मात्र भाजपा को ही वोटिंग करें और हर विधानसभा में भाजपा के ही प्रात्याशी को ही भारी मतो से विजय बनाने का कार्य करें। जब हमारा समाज हमारा संयोग आगे करेगा तभी हम भी समाज का संयोग कर पायेंगे। जैसे अभी सरकार बनाई है वैसे आगे भी सरकार बनाएं। इस कार्यक्रम के मौके पर विनय सेन पं० जितेन्द्र वाल्मीकि, संदीप कुमार वाल्मीकि, सूरज वाल्मीकि, जीतू, रवि शंकर हबेलकर, दिनेश सुदर्शन, नरेश कठेरिया, आजाद भाई मनोज मौजूद रहे।