10 मीटर एअर राइफल शूटिंग रेज का प्रारम्भ
कानपुर, जन सामना। जी-एन-के इंटर कालेज सिविल लाइन के प्रांगण में आज कार्यशाला कक्ष का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर शूटिंग चैंपियनशिप की सुरभि मेहरोत्रा ने किया । उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि माध्यमिक विद्यालय में शूटिंग की नई पहल की शुरुआत जी एन के इंटर कॉलेज से की जा रही है। कालेज अपने पुराने गौरव की ओर लौट रहा है।
सुधा सिंह ने पुष्प भेंट किया। जी- एन- के सोसाइटी के अध्यक्ष मूल चन्द्र सेठ ने कहा कि विधालय अपने पुराने गौरव को प्राप्त कर रहा हैA निवर्तमान प्रबंधक डा श्याम जी मेहरोत्रा का सपना सच साबित हो रहा है। पूरा शिक्षक समुदाये एकता का संदेश देता है। जी- एन- के इंटर कॉलेज के प्रबंधक वरूण मेहरोत्रा ने कहा कि शिक्षक व कर्मचारियों सब मिलकर एक परिवार की तरह काम कर रहे हैंA विधालय लगातार प्रगति की ओर बढ़ता जा रहा है। वह दिन दूर नही जब जी एन के इंटर कॉलेज का नाम कानपुर नगर के पहले नम्बर पर होगा। 10 मीटर एअर राइफल शूटिंग रेज जल्द ही शुरू होने वाली है। मंच का संचालन रिचा जायसवाल ने किया।संचालन रिचा जयसवाल ने कहा कि
सुरभि मेहरोत्रा ने अंग्रेजी साहित्य नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की हैं। इसके साथ ही उन्होंने दो बार कानपुर शूटिंग चैंपियनशिप भी जीती हैं। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जी- एन- के इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अवधेश कटियार] विधा मंदिर के प्रधानाचार्य एम डी द्विवेदी] कीड़ा अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह यादव] स्काउट शिक्षक दिलीप कुमार मिश्रा] एन सी सी अफसर कृष्ण मोहन शुक्ला] शशि मेहरोत्रा] सुरभि मेहरोत्रा]सौम्या मेहरोत्रा] महेश चन्द्र मेहरा] राजेन्द्र पाल] अंजू मेहरोत्रा] दीप शिखा चौहान] दिलीप कुमार मिश्रा] कृष्ण मोहन शुक्ला उपस्थिति रहे।