सासनी/हाथरस,जन सामना।सरकार द्वारा 22 जनवरी दिन शुक्रवार को प्रस्तावित कोविड वैक्सीन जागरूकता रैली के स्वागत की रोटरी क्लब द्वारा तैयारियां पूरी कर ली है। इसे लेकर रोटरी क्लबएवं इनरव्हील क्लब पदाधिकारियों की नगर कार्यालय पर संयुक्त रूप से आवश्यक बैठक का अयोजन किया गया। आहूत बैठक में 22 जनवरी को कानपुर से आने वालीं रैली के स्वागत को लेकर सभी तैयारियों पर विचार विर्मश किया गया। इनरव्हील क्लब की सीजीआर नाजिमा मसूद ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि कोरोना वैक्सीन से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के लिए यह यात्रा 1500 किलोमीटर कानपुर से शुरू होकर पूरे मंडल में भ्रमण करते हुए गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर वापस कानपुर पहुंचेगी। और 22 जनवरी दोपहर को नगर में क्लबो द्वारा कोरोना वैक्सीन को लेकर पदयात्रा कर लोगों को जागरुक किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से रोटरी क्लब अध्यक्ष डॉ. साकेत गुप्ता, सचिव विमल वाष्र्णेय, औरं अलीगढ़ से आई सीजीआर नाजिमा मसूद, सीजीआर नमिता सिंघल, इनरव्हील क्लब अध्यक्षा रमा वार्ष्णेय, एडिटर लवली गुप्ता, सेक्रेटरी रिंकी जादौन, सह संयोजिका राजकुमारी वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।