Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पेट्रोल के बढ़ते दामों के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

पेट्रोल के बढ़ते दामों के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

कानपुर,जन सामना। पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में केंद्र सरकार द्वारा की जा रही लगातार और मनचाही वृद्धि के खिलाफ उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कनिष्क पांडेय ने सैंकड़ो युवा कांग्रेस के साथियों के साथ कानपुर में आज शिक्षक पार्क, परेड चौराहे से शुरू कर भारत माता की प्रतिमा, बड़े चौराहे तक दोपहिया वाहनों की विशाल धक्का मार रैली निकाली। जिसमें मोदी सरकार की विफलताओं और उनके द्वारा देश से किये गए झूठे और खोखले वादों की पोल खोलते हुए सैंकड़ो युवाओं ने दोपहिया वाहनों को धक्का मार कर जनता को बताने का प्रयास किया, कि कोरोना की चौतरफा मार से ध्वस्त हो रही। अर्थव्यवस्था के बीच मोदी सरकार अपना ख़ज़ाना भरने में लगी है। आज कच्चे तेल की क़ीमत 50.96 प्रति बैरल है। यानी कि कच्चे तेल की कीमत सिर्फ 23.43 रुपये प्रति लीटर है। लेकिन इसके बावजूद डीजल 74.38 और पेट्रोल 84.20 रुपये प्रति लीटर में बेचा जा रहा है। पिछले 73 साल में पेट्रोल.डीजल की कीमत इस समय सबसे ज्यादा है। उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कनिष्क पांडेय ने बताया कि आमजन की आमदनी का कोई ठिकाना नहीं है, व कोरोना काल में अधिकांश लोगों की नौकरी छुट चुकी है। लोग आर्थिक तंगी झेल रहे हैं और ऐसे में लगातार पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि ने आम जनता की कमर तोड़ने का काम किया है। संगठन सचिव अभिनव तिवारी ने कहा कि अंतराष्ट्रीय बाज़ार में क़ीमतें कम होने के बावजूद सरकार ने आम जनता को इसका फायदा देने की बजाय एक्साइज ड्यूटी में बेतहाशा बढ़ोतरी करके मुनाफ़ा वसूली के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैंए मोदी सरकार ने पिछले साढ़े छह सालों में एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर करीब 19.0.000 करोड़ रुपये आम जनता की जेब से वसूलें हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष मो0 तौहीद महासचिव मुकेश वाल्मीकि, सचिव रंतिदेव बाजपाई, ऋषभ दुबे, आयुष अग्रवाल, नि. जिलाध्यक्ष पुनीत राज शर्मा, अभिषेक मिश्रा, हमज़ा निहाल, राहुल द्विवेदी, शशांक सोनकर, गौरव कठेरिया, संदीप सिंह, शाहरुख, शिवम मिश्रा, प्रशांत निगम, अभिषेक कुमार, अनिकेत श्रीवास्तव आदि युवा उपस्थित रहे।