विकास को आया धन डकार गये सेकेटरी, प्रधान और ठेकेदार
हाथरस, जन सामना। सासनी तहसील क्षेत्र के गांव लुटसान में विकास कार्रों में होने वाले भ्रष्टाचार तथा शौचालय निर्माण को लेकर ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत को लेकर गांव में जांच टीम पहुंची जिसमें ग्रामीणों ने प्रधान पर विकास कर्राें के आए धन को डकारने का अरोप लगाया।
शुक्रवार को ग्रामीणों की मांग पर ग्राम पंचायत में जांच के आदेशानुसार डीएम द्वारा गठित जांच टीम में ने गांव में कराई गई इंटरलाॅकिंग सडक को उखडवाकर देखा। जिसमें खामियां पाए जाने पर सेकेटरी को तलाड लगाई। वहीं गांव के धनंजय व पीने के पानी हेतु लगाए गये हैंडपंप एवं शौचालय निर्माण में भारी कमी पाई गई। जिसे लेकर टीम अफसरों ने प्रधान और सेकेटरी को फटकार लगाई। ग्रामीणों का आरोप था कि गांव में 3 लोगों के शौचालय बने हैं, उनके खाते में पैसा ना आकर ठेकेदार द्वारा कराई गई शौचालय मैं घटिया किस्म का सामिग्री का प्रयोग किया है। वहीं हैंडपंपों की मरम्मत भी ठीक तरीके से नहीं की है। साथ ही पंचायत भवन हुआ खरंजा निर्माण के बाद जो कंडम सामान निकला उसकी नीलामी नहीं हुई है। अफसरों ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबधित कर्मचारियों प्रधान, ठेकेदार और सेकेटरी को कडे निर्देश दिए। जांच टीम में अधिकारी शिवकुमार, समाज कल्याण अधिकारी अशरफ अली, अन्य अधिकारी मौजूद थे।