Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने किसानों व किसानों के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

डीएम ने किसानों व किसानों के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

कानपुर देहात। किसानों द्वारा जहां दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे धरना व तीन कानून को वापस लेने को लेकर जहां किसानों का प्रदर्शन जारी है वहीं मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किसान संगठनों व अन्य किसानों के साथ समीक्षा बैठक की।
जिलाधिकारी ने जनपद के किसान संगठनों के पदाधिकारियों व अन्य किसानों के साथ बैठक करते हुए समस्याओं संबंधी सीधा संवाद किया तथा छोटी-मोटी समस्याओं का तत्कालिक निस्तारण भी किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन कानूनों को वापस लेने को लेकर पिछले काफी समय से लगातार आंदोलन चल रहा है यह कानून किसी भी दशा में किसान विरोधी नहीं है किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर जहां सरकार लगातार तरह-तरह के प्रयास कर रही है वही सरकार किसानों को अनुदानित बीज, कृषि यंत्र व अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराते हुए डीबीटी के माध्यम से अनुदान वापस कर रही है इस व्यवस्था में जहां न तो अधिकारी और न ही कोई बिचैलिया इस मामले में किसानों से किसी भी प्रकार का लेन-देन नहीं कर सकते यही नहीं अनेक प्रकार के सरकार ने कई कारगर कदम उठाए हैं बिना कोई भेदभाव सरकार लगातार किसान के हित में कार्य कर रही है यही नहीं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना से लेकर किसानों को व उनके परिजनों को सीधे लाभ दिया जा रहा है तथा केसीसी के माध्यम से कम ब्याज पर ऋण भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसलिए किसी के बहकावे में आकर धरना प्रदर्शन तोड़फोड़ व अन्य कार्य न करें तथा जनपद में धारा 144 भी लागू है। बैठक में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा आदि अधिकारीगण व पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।