डीएम-एसपी ने सर्दी से बचाव हेतु गरीब पात्र जरूरतमंदों को वितरित किए 650 कंबल, योजनाओं की दी जानकारी
कानपुर देहात। प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना वरासत अभियान के तहत प्रपत्र के वितरण व ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने देशभक्त नेताजी सुभाष चन्द्र जी के जन्म दिवस के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया तथा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी सहित जनपद के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल के माध्यम से दी गई जानकारी।
जनपद के रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के अंतर्गत तिस्ती ग्राम में चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में जनपद के जिलाधिकारी दिनेश चंद्र व विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी पहुंचे। अतिथियों का स्वागत स्थानीय लोगों ने स्मृति चिन्ह देकर किया। इस मौके पर उमड़े जनसमूह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसका लाभ पात्र व्यक्ति को मिल रहा है। इसी को लेकर कृपा शुक्ला पुत्ती लाल महाविद्यालय में जिलाधिकारी के द्वारा निःशुल्क 501 खतौनी का वितरण किया गया। 21 गोल्डन कार्ड वितरित किए गए। साथ ही जरूरतमंदों को सर्दी से बचाव हेतु 650 गरीब पात्र व्यक्तियों को कंबल भी बांटे गए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 100 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिए गए। वहीं विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों के माध्यम से शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई तथा ऑनलाइन शिकायतों का निस्तारण भी किया गया। वहीं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने वृक्षारोपण भी किया। वहीं जिलाधिकारी ने तहसील के अधिकारियों व कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वरासत अभियान के तहत इतनी बड़ी संख्या में मृतकों को चिन्हित कर उनके परिजनों को खतौनी उपलब्ध करायी गयी है तथा आगे भी इसी प्रकार कार्य कर मृतकों के परिजनों को चिन्हित कर उनके वारिसों को खतौनी उपलब्ध कराये।
ग्राम चौपाल में उपजिलाधिकारी रसूलाबाद अंजू वर्मा, तहसीलदार अजीत सिंह, खंड विकास अधिकारी सच्चिदानंद, पुलिस क्षेत्राधिकारी रामशरण सिंह, प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने ग्राम पंचायत तिस्ती चौपाल में वरासत अभियान के तहत 501 वितरित की निःशुल्क खतौनी