Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ‘21वीं सदी में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रासंगिकता’ पर अपना 73वां वेबिनार आयोजित

‘21वीं सदी में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रासंगिकता’ पर अपना 73वां वेबिनार आयोजित

नई दिल्ली। पर्यटन मंत्रालय की देखो अपना देश श्रृंखला ने 22 जनवरी 2021 को ‘21वीं सदी में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रासंगिकता’ पर अपना 73वां वेबिनार आयोजित किया। इस वेबिनार की प्रस्‍तुति ओपन प्‍लेटफॉर्म फॉर नेताजी के प्रवक्‍ता एवं संयोजक श्री चन्‍द्र कुमार बोस द्वारा की गई। श्री चन्‍द्र कुमार बोस ने सामाजिक मुद्दों पर कार्य किया है और भारत में मानवाधिकारों पर लोगों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने वाले एक संस्‍थान इंडियन सोशलिस्‍ट डेमोक्रेटिक फोरम (आईएसडीएफ) से जुड़े हैं। वह कोलकाता से बाहर तथा लंदन से प्रचालित होने वाले नेताजी सुभाष फाउंडेशन (एनएसएफ) के साथ जुड़े रहे हैं। एनएसएफ एक अनुसंधान संस्‍थान है जो आजाद हिंद फौज और नेताजी सुभाष चन्‍द्र बोस की कहानी उजागर करने से संबंधित है।
देश 23 जनवरी, 2021 को नेताजी सुभाष चन्‍द्र बोस की 125वीं जयंती मना रहा है। सरकार ने प्रत्‍येक वर्ष इस दिन को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय किया है। 22 जनवरी को आयोजित यह वेबिनार नेताजी के जन्‍म और भारत के स्‍वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान के प्रति एक श्रद्धाजंलि के रूप में आयोजित किया गया। अखंड और प्रगतिशील भारत के लिए, नेताजी सुभाष चन्‍द्र बोस का दर्शन, विचारधारा और विजन तथा मुख्‍य चिंता और लक्ष्‍य सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक मोर्चे पर भारत के सर्वांगीण विकास पर जोर के साथ भारत को अंग्रेजों की दासता, शोषण एवं उत्‍पीड़न से मुक्‍त कराना था।
देखो अपना देश वेबिनार श्रृंखला इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं सूचना प्रसारण मंत्रालय के राष्‍ट्रीय ई-गवर्नेंस विभाग की तकनीकी साझेदारी में प्रस्‍तुत की जाती है। वेबिनार के सत्र अब https://www.youtube.com/channel/UCbzIbBmMvtvH7d6Zo_ZEHDA/featured तथा भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के सभी सोशल मीडिया हैंडलों पर उपलब्‍ध हैं।