Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर छत्रपति शाहू जी महाराज विश्व विद्यालय में 24 जनवरी से विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजित

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर छत्रपति शाहू जी महाराज विश्व विद्यालय में 24 जनवरी से विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजित

कानपुर नगर,जन सामना। उ0प्र0 स्थापना दिव के अवसर पर छत्रपति शाहू जी महाराज विश्व विद्यालय कानपुर नगर के परिसर में कल दिनांक  24 जनवरी से 26 जनवरी 2021 तक प्रातः 10ः30 बजे से विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी, पुरस्कार सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं लाभार्थी परक योजनाओं के तहत लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र वितरित किये जायेंगे। साथ ही स्टाॅल लगाकर अपने.अपने विभागों की जानकारी भी व्यक्तियों को देंगे। इस मौके पर माननीय जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, किसान के अलावा लाभार्थीगण भी मौजूद रहेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार ने उत्तर प्रदेश की स्थापना दिवस के अवसर पर 24 से 26 जनवरी तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सफल संचालन हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपते हुये निर्देशित किये है, कि सभी संबंधित अधिकारी आवंटित कार्यो को सकुशल संपन्न करायेंगे। उन्होंने यह भी बताया है कि परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, कानपुर नगर 24 से 26 जनवरी की अवधि में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण यू0पी0 दिवस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी होंगे। इस अवसर पर सूचना विभाग द्वारा एल0ई0डी0 वैन के माध्यम से भी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जायेगा व सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी जायेगी।