Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समाजसेवियों ने गणतंत्र दिवस पर संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया

समाजसेवियों ने गणतंत्र दिवस पर संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया

कानपुर नगर। छावनी विधानसभा क्षेत्र ओमपुरवा नगर निगम वार्ड 29 के अन्तरज्ञान स्कूल के पास गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक गोलू बाबा, शशिकांत, विपिन कुमार, रमेश चन्द्र निषाद, गुड्डू ब्रेड वाले, प्रेम निषाद, द्वारा आयोजित किया गया। सुबह राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए राष्ट्रीय गान गाते हुए तिरंगे को सलामी दी गई, मिष्ठान्न वितरण किया गया दोपहर के समय खिचड़ी वितरण की गई। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने खिचड़ी खाकर आन्नद लिया संध्या समय संस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के एससी एसटी आयोग उ०प्र० सदस्य छवि लाल सुदर्शन रहे। नगर निगम मनोनीत पार्षद सुनील वाल्मीकि उनके सहयोगियों द्वारा मुख्य अतिथि का मंच पर माला पहनाकर साल उढाकर जोरदार स्वागत किया। इसी क्रम में सूरज वाल्मीकि छावनी वार्ड 2 भाजपा अध्यक्ष, जितेन्द्र वाल्मीकि समाजसेवी, नरेश कठेरिया अनुसूचित जाति दक्षिण भाजपा उपाध्यक्ष आदि अन्य लोगों का स्वागत किया गया। संचालन कर रहे पार्षद सुनील वाल्मीकि को मुख्य अतिथि ने व संयोजककर्ताओं को माला पहनाकर स्वागत किया और कहा कि जब भी हमारी जहां भी आवश्यकता हो समाज के लिए हम हमेशा सेवा करने के लिए तत्पर्य है। अगर आप लोगों को आधी रात को हमारी आवश्यकता पड़ जाये तुरन्त हमें फोन करके अवगत कराये हम आपकी सेवा में खडे है और इसके साथ ही छवि लाल सुदर्शन ने अपील की आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी को अपना वोट देकर भारी मतो से विजय बनाईयेगा। इस कार्यक्रम के मौके पर संदीप वाल्मीकि, साहिल चौहान, रमेश, गुड्डू, राजू वाल्मीकि, दिनेश, राजेश, जगदीश, सुनील चौहान, प्रेम कुमार, विपिन आदि क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।