शिवली/कानपुर देहात। शासन के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास खण्ड मैथा के ग्राम पंचायत अनूपपुर में जन चौपाल सभा का आयोजन किया गया वही ग्रामीणों की समस्याओं को सुन मुख्य विकास अधिकारी ने उपजिलाधिकारी से शनिवार कैंप लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को समाधान किये जाने के निर्देश दिए साथ ही 5 बच्चों के कुपोषित पाए जाने पर उपजिलाधिकारी से बीडीओ मेडिकल टीम के साथ कृषि अधिकारियों को पोषण उपलब्ध कराकर कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने के निर्देश दिए।
विकास खण्ड मैथा के ग्राम पंचायत अनूपपुर में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे की अध्यक्षता में शासन के निर्देश पर जन चौपाल का आयोजन किया गया जिनमे मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए साथ ही उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि को शनिवार को समस्या निवारण कैंप लगाने के निर्देश दिए जिसमे बिजली सम्बंधित, राशन कार्ड सम्बंधित, शौचालय आदि समस्याओं के कैंप लगवाकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान के निर्देश दिए वही शौचालय का पैसा ले चुके लाभार्थियों से जल्द शौचालय बनवाये जाने के निर्देश दिए वही अधूरे निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश देते हुए लापरवाही बरतने पर कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए। वही विद्यालय को कायाकल्प योजना के तहत सुंदरी करण कराये जाने के आदेश दिए साथ ही अनूपपुर में पाए गए 5 कुपोषित बच्चों के लिए पीएचसी डॉक्टर आशीष कुमार को निर्देश दिए कि बच्चों को अस्पताल ले जाकर सारी जाँच कराकर उनके स्वास्थ्य को ठीक करने के लिए प्रोटीन, विटामिन आदि दिलाकर सुपोषित करने के लिए आदेश दिए। उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि को निर्देश दिए कि प्रेंरणा कैंटीन खुलवाकर जाने के निर्देश दिए जिससे सहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक मदद कर रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे, उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि, बीडीओ सच्चिदानंद, जिला कृषि अधिकारी सुमित पटेल, एडीओ पंचायत हरिओम सक्सेना, सचिव प्रमिला अग्निहोत्री, सुखदेव, रिंकू सिंह, रोहित राजपूत, पवन राजपूत, अजित, धर्मेन्द्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे।