हाथरस जंक्शन पर पहले से चले आ रहे ट्रनों के ठहराव को समाप्त करने की तीव्र निंदा
हाथरस,जन सामना। अखिल ब्राह्मण सेवा मंडल की वैठक में वक्ताओं ने कोरोना को लेकर रेलवे द्वारा हाथरस जंक्शन पर पहले से चले आ रहे ट्रनों के ठहराव को समाप्त करने की तीव्र निंदा वक्ताओं का कहना था 18 लाख आवादी वाले जिले से ट्रेनों के ठहराव समाप्त करना सबका साथ सबका विकास जैेसे नारे को झूठा साबित करता है जब फ्रेट कारीडोर की शुरुआत होने से दिल्ली से हावडा रुट पर ट्रैफिक कम हो रहा है ट्रनों के ठहराव को समाप्त कर क्या संदेश दिया जा रहा है? हाथरस के विकास के लिए व्यापारियों, समाज सेवी संस्थऐं, दैनिक यात्रियों , छात्रों द्वारा समय समय पर ज्यादा स्टापेज के लिए हाथरस के सांसद व सरकार को लिखा गया लेकिन इसका असर उल्टा ही हो रहा है । वर्तमान सांसद हाथरस शहर के न हाने से उनको शायद ही इससे सरोकार हो। पर जिले की जनता के लिए ये सुविधाऐं जीवन दायनी से कम नहीं । सेवा मंडल के प्रदेश अघ्यक्ष संजीव उपाध्याय ने कहा कि अंग्रेजों के जमाने से मिली सुविधा को पूर्ववर्ती सरकारों ने भी नहीं खत्म किया लेकिन वर्तमान सरकार जब जिले की जनता कोरोना के दंश से अक्रांत है यह दंड और भोगने को मिला। प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष पचौरी का कहना था, कि अमीर लोगों की जरुरत पर ज्यादा ध्यान दे रही है सरकार. बनारस गोरखपुर गुजरात पर ट्रेनों की बर्षा कर रही है, जो पहले से संपन्न हैं प्रदेश संगठन मंत्र हरी मोहन शर्मा गुरुजी का कहना था हाथरस सांसद को नींद से जागते हुए इस मामले को रेल मंत्री व संसद के सत्र में अवश्य उठाना चाहिए। जिससे पूर्व की स्थिति यथावत रहे। सेवा मंडल इस संबंध में रेल मंत्री व प्रधानमंत्री को भी पत्र द्वारा अवगत करायेगा।विजय पुरोहित कमल वशिष्ठ नीरज पचौरी राघे पचौरी राम किशन शर्मा विपुल शर्मा अमन शर्मा राजकुमार दीक्षित गोपी नाथ मिश्र राम निवास शर्मा संजय शर्मा प्रमेन्द्र पाठक अपूर्व उपाध्याय नरेन्द्र शर्मा भुवनेश शर्मा विकास उपाध्याय नरेन्द्र उपाध्याय हरे क्रष्ण शुक्ल आदि थे|