हाथरस,जन सामना। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल के कुशल नेतृत्व व निर्देशन में जनपद की पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज कोतवाली सदर पुलिस व साईबर सैल की संयुक्त कार्यवाही में विभिन्न कम्पनियों में नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर धोखाधडी कर रुपये ऐंठने वाले सक्रिय गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक लैपटॉप, 28 फर्जी ज्वाइनिंग लेटर, 2 पम्पलेट्स, एप्लीकेशन फार्म आदि बरामद किए हैं। कोतवाली सदर परिसर में आज आयोजित प्रेस वार्ता में कोतवाली सदर प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राठी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार साईबर अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में कोतवाली पुलिस व साईबर सैल की संयुक्त कार्यवाही में विभिन्न कम्पनियों में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधडी कर रुपये ऐठने वाले सक्रिय गिरोह के तीन सदस्यो को गिरफ्तार किया गया है । जिनके कब्जे से एक लैपटॉप (डैल कम्पनी), 28 फर्जी ज्वाइनिंग लेटर, 2 पम्पलेट्स व एप्लीकेशन फार्म बरामद किये हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि वादी नितिन वर्मा पुत्र गिर्राज किशोर वर्मा निवासी बड़ी कोठी कमला बाजार व यश कौशिक पुत्र उमेश निवासी वसुन्धरा बौहरे वाली देवी रोड मुरसान गेट को जियो रिलायंस कम्पनी का फर्जी पम्पलेट बनवाकर नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जी ज्वाइनिंग लैटर देकर धोखाधडी कर रुपये ऐंठ लिये गये थे। जिसके सम्बन्ध में वादी नितिन वर्मा उपरोक्त की तहरीर पर थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व साईबर सैल को निर्देशित किया गया था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि हम लोग लोग जियो 4जी रिलायंस कम्पनी व अन्य कम्पनियों में नौकरी लगवाने का विज्ञापन देकर व पम्पलेट्स बनवाकर लोगों को बांटकर व सभी जगह पम्पलेट्स चिपकवा कर नौकरी लगवाने की पेशकश करते हैं। उसके बाद लोगों से बात कर उनको विश्वास में लेकर लोगों से रुपये लेकर उनकी रसीद बनाकर लोगों को फर्जी ज्वाइनिंग लैटर बनाकर दे देते हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से उनके पूरे नेटवर्क के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पुलिस को अपने नाम पते तरुण पुत्र जगलाल निवासी गांव कढिगा मुशहारी थाना मगाइडी जिला सारन बिहार, अतुल पुत्र ऊदल निवासी रसीदपुर थाना जलेसर, एटा तथा गोकुल पुत्र अन्तराम निवासी नयाबांस थाना शमशाबाद आगरा बताए हैं। उक्त गैंग का खुलासा व गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरविन्द राठी, निरीक्षक मैराज अली प्रभारी साइवर सैल, एसआई इजहार अहमद, सुबोधमान साईबर सैल, सिपाही गौरव तौमर साईबर सैल, ललित कुमार सिंह शामिल थे।