Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सीबीएससी बोर्ड के डाटा लीक केस में डीआईजी ने डीएम को जाँच के लिये लिखा पत्र

सीबीएससी बोर्ड के डाटा लीक केस में डीआईजी ने डीएम को जाँच के लिये लिखा पत्र

लखनऊ। आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर द्वारा सीबीएससी बोर्ड के 10वीं तथा 12वीं कक्षा के छात्रों के डेटाबेस के निजी व्यक्ति को लीक होने तथा इसे अन्य व्यक्तियों को सार्वजनिक रूप से बेचे जाने के मामले में एफआईआर दर्ज करने के प्रार्थनापत्र को डीआईजी कानपुर नगर डॉ प्रीतिंदर सिंह ने डीएम कानपुर नगर को पत्र भेजा है।
अमिताभ ने 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा के छात्रों का डाटाबेस लीक होने तथा रायपुरवा, कानपुर नगर स्थित इंडीस कंपनी के लोगों द्वारा इसे बेचे जाने की शिकायत की थी।
डीआईजी कानपुर नगर ने इस संबंध में सीओ अनवरगंज मोहम्मद अकमल खां से जांच करवाई, जिन्होंने अपनी आख्या में बताया कि सीबीएससी बोर्ड के 10वीं तथा 12वीं के छात्रों का डाटा सुरक्षित रखने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित बोर्ड की है. उन्होंने कहा कि छात्रों की व्यक्तिगत जानकारियों से संबंधित डाटा का रखरखाव एवं संरक्षण के संबंध में बोर्ड की बनायीं गयी नीति तथा रेगुलेशन की समीक्षा जरुरी है जो संबंधित विभाग से ही कराया जा सकता है।
डीआईजी ने अमिताभ की शिकायत तथा सीओ अनवरगंज की जाँच आख्या डीएम कानपुर नगर को भेजते हुए प्रकरण की जाँच संबंधित बोर्ड/विभाग से करा कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने को कहा है।