कानपुर, जन सामना। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड कानपुर क्षेत्रीय कार्यालय रिटेल के तत्वाधान में आज क्लब एचपी आउटलेटों पर कार्यरत कर्मचारियों के मेधावी बच्चों को क्लब एचपी छात्रवृत्ति आयोजन के दौरान 8वीं .10वीं एवं स्नातक परीक्षा में वर्ष 2020 में उत्तीर्ण मेधावी छात्र व छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप छात्रवृत्तिया एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। यह आयोजन उत्तर मध्य अंचल. लखनऊ के प्रमुख संजय मल्होत्रा. मुख्य महाप्रबंधक के मार्गदर्शन में यूपी.बिहार व उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों के तहत विभिन्न जिलों में आयोजित किया जा रहा है और.क्लब एचपी छात्रवृतियां प्रदान कर रहा है कानपुर में मेसर्स नारायण ऑटोमोबाइल्स पर आयोजित एक भव्य समारोह में अमिय कुमार पात्रों. उप महाप्रबंधक. ए आर बी एंड ब्रांडिंग.लखनऊ द्वारा ऑनलाइन इस कार्यक्रम में शिरकत की गई ।कार्यक्रम स्थल पर सिद्धार्थ जैन.मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक. रीटेल कानपुर द्वारा चुने गए मेधावी छात्र.छात्राओं को छात्रवृत्तियां प्रदान की गई। जैन ने कहा कि कॉरपोरेशन से जुड़े प्रत्येक हितधारक के उत्थान एवं परिमार्जन के प्रति. कॉर्पोरेशन पूर्णता प्रतिबंध है, उन्होंने क्लब एचपी आउटलेट पर कार्यरत कार्मिकों के मेधावी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी| इस कार्यक्रम में 37 छात्र छात्राओं को क्लब एचपी छात्रवृत्तियां प्रदान की गई इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कॉर्पोरेशन की तरफ से बैरिस्टर शाह. एशिया सेल्स मैनेजर सौरभ पुरवार,अर्पित कुमार गर्ग. एवं कई अधिकारी गण उपस्थित रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में क्लब एचपी छात्रवृत्ति प्राप्तकर्ता मेधावी छात्र छात्राओं के परिजन भी उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के द्वारा मेधावी बच्चों को छात्रवृत्ति एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए