Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जल भराव की समस्या पर ग्रामीणों का हंगामा, नारेबाजी

जल भराव की समस्या पर ग्रामीणों का हंगामा, नारेबाजी

2017.04.24 11 ravijansaamnaथाना पचोखरा क्षेत्र के गांव सिकरारी में ग्रामीणों का हंगामा
कीचड से होकर गुजरने को विवश परिषदीय विद्यालय के बच्चे
टूंडला, जन सामना संवाददाता। थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव सिकरारी में विकास कार्य न होने से नाराज ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों के विरूद्ध जमकर नारेबाजी भी की। ग्रामीणों का आरोप है कि जल निकासी के इंतजाम न होने के कारण परिषदीय विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को कीचड से होकर गुजरना पड रहा है। सिकरारी से पमारी तक जाने के लिए आरसीसी रोड बनवाया गया था। उस दौरान गांव के अंदर का मार्ग निचले हिस्से में आ जाने के कारण गांव की नालियों का पानी सडक पर भरना शुरू हो गया। जिससे गांव के हालात बद से बदतर हो गए। ग्रामीणों ने इस समस्या का समाधान कराए जाने के लिए तहसील दिवस में शिकायत की थी। इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका था। आज गुस्साए ग्रामीणों ने प्रशासन के विरूद्ध मोर्चा खोल दिया। ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। इसी मार्ग पर परिषदीय विद्यालय भी है। स्कूल में पढने वाले बच्चे भी गंदगी के बीच से होकर निकलने को विवश हैं। वहीं रात के समय में अस्पताल जाने वाले लोगों को भी कीचड़ से होकर निकलना पड़ता है। हंगामा करने वालों में क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमोद कुमार, अशोक कुमार, प्रेमपाल, कमल सिंह, कृष्णा मुरारी, शिवकुमार, महेश चन्द्र, प्रताप सिंह, सोपाल सिंह, रूस्तम सिंह, ओमप्रकाश, लालाराम, रवि कुमार, रामकुमार, मुकुल कुमार, अजय कुमार, बलवीर सिंह, कंठश्री, सत्यवती, विमला देवी, मंजू, अंगूरी देवी, वासदेवी, मीना देवी, भगवान देवी, ओमवती, आशा देवी, पूजा देवी, निर्मला देवी आदि हैं।