चंदौली। मुख्यमंत्री, उ0प्र0 शासन योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रेस कान्फ्रेंस के माध्यम से सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग (जलशक्ति मंत्रालय, उत्तर प्रदेश) की 146 योजनाओें का लोकार्पण एवं 170 योजनाओं का शिलायन्स ऑनलाइन किया गया।
इसी क्रम में जनपद चंदौली की भी एक परियोजना का शिलान्यास सूचना विज्ञान केंद्र एनआईसी में जिलाधिकारी संजीव सिंह व विधायक सैयदराजा सुशील सिंह की उपस्थिति में किया गया जिसमें जनपद चंदौली के धानापुर ब्लाक के अंतर्गत गंगा नदी के दाएं तट पर स्थित गुरैनी पंप कैनाल के अपस्ट्रीम एवं डाउनस्ट्रीम में हो रहे कटान को रोकने हेतु जिओटेक्सटाइल ट्यूब कटर के निर्माण कार्य की परियोजना की लागत(रू0 375.11 लाख है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि परियोजना में वर्णित कार्यों के पूर्ण हो जाने पर गंगा नदी के किनारे स्थित गुरैनी तथा दवनपुरा गांव में हो रहे कटान का निदान हो जाएगा तथा गुरैनी पंप नहर स्थाई रूप से सुरक्षित हो जाएगी एवं नहर का संचालन सुचारु रुप से होता रहेगा, इससे क्षेत्रीय आबादी एवं कृषक लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर विधायक सैयदराजा सुशील सिंह, जिलाधिकारी संजीव सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, अधीक्षण अभियंता सिंचाई केसरी सिंह, सहायक अभियंता बंदी प्रखंड माजिद खान, कृषक दीनानाथ श्रीवास्तव सहित अन्य कृषक उपस्थित थे।