कानपुर,जन सामना। टिम्बर उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन कैंप कार्यालय कोपर गंज प्रादेशिक महामंत्री गुरजिंदर सिंह के नेतृत्व में किया गया! इस अवसर पर भाजपा एमएलसी एवं बनारस के प्रभारी सलिल विश्नोई का शाल फूल माला स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। गुरजिंदर सिंह ने एमएलसी सलिल विश्नोई से कहा कि हॉस्पिटल को पुनः आम आदमी के उपचार के लिए चालू कराया जाए, कोपरगंज घनी आबादी क्षेत्रों में अच्छे डॉक्टरों से जनता का उपचार कराया जाए, जिससे यहां को जनता को मुफ्त स्वास्थ्य में उपलब्ध हो सकें। टिंबर उद्योग व्यापार मंडल पिछले 6 वर्षों से चाचा नेहरू अस्पताल में कई बार नेत्र शिविर का आयोजन कर चुके हैं। आगे भी टिंबर उद्योग व्यापार मंडल के तत्वधान में सहयोग मिलता रहेगा। प्रादेशिक महामंत्री गुरविंदर सिंह ने बताया कि 16 पदाधिकारी व व्यापारियों के सहित 30 लोगों ने रक्तदान किया।मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत शर्मा प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ज्ञानेश मिश्र, अरविंद गुप्ता, अनुज तिवारी, सुरेश कुमार अग्रवाल, कुंदन शर्मा, जहीर अली, शमशुल खान, नदीम खान आदि लोग मौजूद रहे।