Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्रामीणों ने प्रशासन से शहीद जवान के नाम पार्क व प्रतिमा बनवाएं जाने की मांग की

ग्रामीणों ने प्रशासन से शहीद जवान के नाम पार्क व प्रतिमा बनवाएं जाने की मांग की

शिवली/कानपुर देहात। जवान की लंबी बीमारी के चलते उपचार के दौरान मौत हो गयी प्रशासनिक अधिकारियों के न पहुंचने से परिजनों व ग्रामीणों में रोष व्याप्त होते ही बैरी कल्यानपुर मार्ग जाम कर दिया गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से शहीद जवान की पार्क व प्रतिमा बनवाएं जाने की मांग की जाने लगी परिजनों एवं ग्रामीणों को सीओ व एसडीएम ने समझा बुझाकर जाम खुलवाया। उपजिलाधिकारी ने परिजनों को आश्वासन दिया है।
शिवली कोतवाली क्षेत्र के बैरी सवाई निवासी रजनीश शुक्ला पुत्र आयोध्या प्रसाद बीएसएफ जवान था जो पश्चिम बंगाल के किशनगढ़ में तैनात था जवान छुट्टी लेकर 28 दिसम्बर को गांव बैरी सवाई आया था वही 31 जनवरी को ड्यूटी पर जाने वाला ही था कि पेट मे अचानक बहुत तेज दर्द होने पर उसे कानपुर के आरोग्य हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वही उपचार से आराम मिल जाने पर घर वापस आ गया था वही बीते दो दिन पहले पुनः तबियत बिगड़ते देख रामा हॉस्पिटल ले गए जँहा उपचार के दौरान ही जवान की मौत हो गयी। वही दिन बुधवार की शाम करीब 4 बजे जवान का शव घर आ गया। दूसरे दिन कोई भी प्रशासनिक अधिकारी के न पहुँचने से ग्रामीणों एवं परिजनों ने बैरी कल्यानपुर मार्ग को जाम कर हंगामा करने लगे सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस बल मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को शांत कराने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस की एक बात न सुनी और सैनिक के पार्क व प्रतिमा लगवाये जाने की मांग पर अड़े रहे। सुचना पाकर पहुंचे उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि व क्षेत्राधिकारी राम शरण सिंह ने परिजनों एवं ग्रामीणों को समझाबुझाकर शान्त कराकर मांगो को पूरा करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाकर यातायात बहाल करवाया। शहीद के पिता अयोध्या प्रसाद भूतपूर्व सैनिक रहे है जो कि 16 अप्रैल 2001 को आरएसपुरा बॉर्डर पर पाकिस्तानी सैनिक की गोली लगने से घायल हो गए थे उसके बाद ही अपने पुत्र को बीएसएफ़ में भर्ती कराया था। जवान के पिता अयोध्या प्रसाद ने बताया कि पुत्र 16 दिसंबर 2002 में बीएसएफ में भर्ती हुआ था बताया की तबियत खराब होने पर उपचार के दौरान ही मौत हो गयी। सैनिक की माता करुणा शुक्ला, पत्नी रुचि, सैनिक के तीन बच्चे दो बेटी आकांक्षा 12 वर्ष, मनी 8 वर्ष, एक पुत्र पार्थ 5 वर्ष शहीद जवान के दो भाई ब्रजनीश व अवनीश का रो ऱोकर बुरा हाल है। सैनिक की मौत की खबर मिलते ही गांव में सन्नाटा पसर गया। इस दौराम समाजवादी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष रामू बाबा, समाजसेवी शिवम दीक्षित, सैकड़ो ग्रामीणों ने जाम लगाकर सैनिक के नाम पार्क एवं प्रतिमा बनवाये जाने की मांग करते रहे वही प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा आश्वासन मिलने पर जाम खोला गया।