कानपुर,जन सामना। नगर निगम के सफाई कर्मियों द्वारा अपना काम सही से ना करने के कारण अब पार्षदों ने अपने वार्ड को स्वच्छ रखने के लिए कमर कस ली है। वार्ड 110 से पार्षद पति मुरसलीन खान भोलू और नगर से एआईएमआईएम के एकमात्र पार्षद शरद सोनकर ने अपने क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया। वार्ड 110 व वार्ड 5 सघन आबादी क्षेत्र होने के कारण यहां सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखना काफी मुश्किल हो रहा था। परंतु यहां की पार्षद के पति मुरसलीन खान भोलू और पार्षद शरद सोनकर ने नगर निगम की छोटी गाड़ियों में तैयार सफाई मशीन बुलाकर क्षेत्र की गलियों में बंद पड़े नालों को साफ कराया। पार्षदों के द्वारा क्षेत्र में सफाई अभियान चलाने से क्षेत्र की जनता ने पार्षदों का धन्यवाद किया।और कहा अगर सभी वार्डों के पार्षद ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाने लगे तो कानपुर को स्वच्छता अभियान में प्रथम स्थान मिलने से कोई नहीं रोक सकता। क्षेत्रीय निवासी ने मुरसलीन खा भोलू और शरद सोनकर, सय्यद शादाब अली, की प्रशंसा करते हुए कहा इन जनप्रतिनिधियों से दूसरे नेताओं को सबक लेना चाहिये। इस अवसर पर तहसीन अंसारी,कलीम अंसारी,कुलदीप,जामी,यूसुफ ,चाँद,मो0हफ़ीज़, रिज़वान,आदि लोग रहे।