सादाबाद/हाथरस, जन सामना। कृषि बिल जब तक वापस नहीं लिया जाता तब तक किसानों का धरना प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा| इस संघर्ष में किसान हर तरह से आहुति देने को तैयार है किसान दिल्ली के साथ सादाबाद में कुछ करने के लिए तैयार बैठे हैं| सरकार को तीनों बिल अंततः वापस लेना ही होगा अन्यथा इसके गंभीर परिणाम होंगे| बिसावर के नगला छत्ती में आयोजित भाकियू की पंचायत में पुर्व विधायक डा अनिल चैधरी ने उपस्थित सैकड़ों किसानों को संबोधित करते हुए कहा पंचायत में ही किसानों ने कृषि बिल के विरोध में रणनीति बनाई किसान पंचायत के दौरान कहा कि सरकार को सद्बुद्धि आ जाए, तो तीनों किसान विरोधी कृषि बिल वापस हो जाए अगर ऐसा नहीं हुआ तो किसानों का भारी दल दिल्ली में कुछ करने के लिए तैयार है| पुर्व प्रधान विजय पाल सिंह ने कहा कि देश के किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं इसमें किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं है| बैठक के दौरान मौजूद किसानों ने नहरों के संचालन पर विभाग से मांग की कि क्षेत्र में बंबों और नहरों में पानी छोड़ दिया जाना चाहिए जिससे फसलों की पर्याप्त सिंचाई हो सके इस दौरान इस दौरान किसान नेता चन्द्रेश चौधरी,रालोद नेता ईशानचौधरी, बिसावर प्रधान विजयपाल सिंह,जगवेंद्र सिंह,हाकिम सिंह,विक्रम सिंह,उदयपाल सिंह आदि मौजूद रहे|