हाथरस, जन सामना| वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु स्वदेशी कोविड वैक्सीन का निर्माण भारत के सुयोग्य वैज्ञानिकों द्वारा किए जाने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देशन में फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाए जाने के क्रम में पहले चरण के बाद अब दूसरे चरण का भी सफलतापूर्वक तरीके से कोरोना वाॅरियस को कोरोना वैक्सीन टीका लगाया जा रहा है और इसी क्रम में आज नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों को भी कोविड का टीका लगाया गया और इस दौरान पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे। वैश्विक महामारी कोरोना से जंग में लगे फ्रंटलाइन वर्करों स्वास्थ्य कर्मचारियों, नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों, पुलिस फोर्स आदि को पहले टीका लगवाए जाने के क्रम में आज कोविड वैक्सीन के द्वितीय अभियान के तहत नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों को पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा एवं ईओ डॉ. विवेकानंद की मौजूदगी में कोविड वैक्सीन टीकाकरण लगवाया गया और वैक्सीन लगवाने के पश्चात पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा द्वारा सम्मानपत्र भेंट कर समस्त सफाई कर्मचारी व पालिका परिषद के अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा बताया गया कि कोरोना महामारी के समय पालिका के कर्मचारियों ने दिन रात कार्य करके नगर में सैनेटाईजेशन का कार्य, सफाई आदि का कार्य दिन रात किया है, और आज भी कुशलतापूर्वक कर रहे हैं। मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हॅू जो मुझे ऐसे कर्मचारियों का साथ मिला है।