हाथरस, जन सामना| पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल तथा अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार द्वारा बागला संयुक्त जिला चिकित्सालय में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण कराया गया। कोविड महामारी से बचाव हेतु सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत प्रथम चरण में हेल्थ वर्करों को टीकाकरण किया गया, कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के दूसरे चरण की आज शुरूआत हुई है जिसके अंतर्गत फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स का टीकाकरण किया जाना है। इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार एवं अन्य पुलिस कर्मचारियों द्वारा बागला संयुक्त जिला चिकित्सालय पुहंचकर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा वहां मौजूद डॉक्टर्स की टीम को उनके द्वारा कोरोना संक्रमण के विरुद्ध किये जा रहे सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद किया गया।