हाथरस, जन सामना। मुरसान क्षेत्र के सादाबाद मुरसान रोड पर आज देवी जागरण करने वाली पार्टी को छोड़ने जा रही एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकराकर पलट गई| जिससे कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 2 लोगों को गंभीर हालत में अलीगढ़ रैफर किया गया है। उक्त घटना से पूरे क्षेत्र में भारी हड़कंप मच गया और मौके पर जहां क्षेत्रीय लोगों व राहगीरों की भीड़ लग गई, वहीं सूचना पाकर थाना मुरसान प्रभारी भी दल बल सहित पहुंच गए और मृतकों के परिवारों में भारी कोहराम मच गया है।
बताया जाता है थाना मुरसान क्षेत्र के गांव कंचना निवासी करीब 20 वर्षीय गीतम चैधरी पुत्र मानसिंह चौधरी द्वारा बीती रात्रि को अपने घर पर मां भगवती का देवी जागरण आयोजित कराया गया था| देवी जागरण आज सुबह पूर्ण होने के उपरांत गीतम चैधरी अपनी स्कॉर्पियो कार संख्या एचआर 51 एई/2030 द्वारा देवी जागरण करने वाले लोगों को बिठाकर सादाबाद छोड़ने जा रहा था। स्कॉर्पियो कार थाना क्षेत्र के सादाबाद मुरसान रोड स्थित गांव सौगरा के पास जैसे ही पहुंची तभी तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई और पलट गई। कार सवार 20 वर्षीय गीतम चौधरी पुत्र मानसिंह चौधरी निवासी गांव कंचना एवं करीब 40 वर्षीय पूरनसिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी नगला मियां सादाबाद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कार सवार अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें गंभीर घायल करीब 45 वर्षीय महावीर सिंह पुत्र नत्थू लाल, 35 वर्षीय नरेंद्र पुत्र हाकिम सिंह निवासी नगला मियां सादाबाद तथा 18 वर्षीय सोनू पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव अइयापुर को तत्काल उपचार हेतु बागला जिला अस्पताल लाया गया। जहां से इन तीनों को गंभीर व नाजुक हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है। अलीगढ़ मेडिकल में उपचार के दौरान तीसरे गम्भीर घायल 45 वर्षीय महावीर सिंह पुत्र नत्थीलाल निवासी नगला मियां सादाबाद की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर जहां राहगीरों व क्षेत्रीय लोगों की भारी भीड़ लग गई, वहीं सूचना पाकर थाना मुरसान प्रभारी शिवकुमार शर्मा भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। जबकि घटना की सूचना पाकर पोस्टमार्टम घर पर पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष चौधरी चंद्रवीर सिंह, बसपा नेता एवं पूर्व प्रत्याशी बृजमोहन राही एडवोकेट, सपा नेता व जिला पंचायत सदस्य श्याम प्रधान आदि पहुंच गए और घटना पर शोक जताया। जबकि मृतकों के परिजनों में घटना की खबर पाकर भारी कोहराम मच गया है। थाना मुरसान प्रभारी शिवकुमार शर्मा ने बताया कि आज सुबह घटित हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।