Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ऑनलाइन प्रक्रिया के विरोध में आढ़तियों का धरना

ऑनलाइन प्रक्रिया के विरोध में आढ़तियों का धरना

हाथरस, जन सामना। ई मंडी सर्वर डाउन है लेकिन विभाग लागू कर रहा है ऑनलाइन 9आर, 6आर व गेट पास की प्रक्रिया को आढ़तियों में आक्रोश है। पुरानी व्यवस्था को लागू किया जाए, नई व्यवस्था दुरुस्त की जाए। आज हाथरस आढतिया एसोसिएशन द्वारा मण्डी निदेशक के नाम एक ज्ञापन मंडी सचिव यशपाल सिंह को दिया गया। ज्ञापन में मांग की गई है कि ऑनलाइन प्रक्रिया व्यवहारिक दृष्टि से सही नहीं है। पहले एक किसान द्वारा लाई गई अलग अलग जिंसों की एक ही 6-आर काटी जाती थी, लेकिन ऑनलाइन प्रक्रिया में प्रत्येक जिंस की अलग अलग 6-आर काटनी पड़ रही है। इसी तरह एक क्रेता व्यापारी द्वारा एक जिंस की अलग-अलग दरों पर खरीद की 9-आर एक ही बनाई जाती थी| लेकिन इस ऑनलाइन व्यवस्था में अलग अलग 9-आर बनानी पड़ रही है और पहले 6-आर उसके बाद 9-आर और उसके बाद गेट पास बनने की प्रक्रिया व्यवहारिक दृष्टिकोण से सही नहीं है, इस प्रक्रिया से क्रेता व्यापारियों द्वारा खरीदा गया माल पूरे दिन मंडी में ही पड़ा रहता है और रात्रि में व्यापारियों द्वारा लोड किया जाता है, जिससे माल की डिलीवरी में देरी हो जाती है और ऑनलाइन पोर्टल भी सही तरीके से काम नहीं कर पा रहा है। लोगों को आईडी पासवर्ड भी पूरी तरह से प्राप्त नहीं हुए हैं। मंडी सचिव यशपाल सिंह ने भरोसा दिया है कि यह ज्ञापन मंडी निदेशक को भेजकर जल्द से जल्द समाधान कराया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में भीकम्बर सिंह, उमाशंकर वार्ष्णेय, मुकेश बंसल, प्रवीन वाष्र्णेय, राजेश वाष्र्णेय, नरेन्द्र बंसल, अमित शर्मा, संजय वाष्र्णेय, जानकी प्रसाद, कुलदीप, भोला यादव, मदन भैयाजी, भोला शंकर, दिनेश यादव, मुरारी लाल, विनोद शर्मा, सुन्दरलाल, भानु प्रकाश, अरूण अग्रवाल, राकेश गुप्ता, संजय अग्रवाल, नवनीत वाष्र्णेय, विशाल सैनी, प्रहलाद खण्डेलवाल, पवन वार्ष्णेय ऐंहन, पवन कच्चा आढती, मयूर गोयल, योगेश बंसल, प्रमोद अग्निहोत्री, प्रवीन अग्रवाल, विशन वार्ष्णेय, अनिल गुप्ता, कुमरपाल, विनोद बौहरे आदि सैकड़ों आढती उपस्थित थे।