कानपुर,जन सामना। नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया ने केंद्र सरकार के खिलाफ नौकरी दो या डिग्री वापस लो अभियान शुरू किया। एनएसयूआई अभियान का मुख्य उद्देश्य सरकार की असलियत की ओर इशारा करता है। जिससे युवाओं को रोजगार देने में कोई दिलचस्पी नहीं है। मेस्टन रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय तिलक हाल में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के अध्यक्ष जीत सिंह चौहान ने वार्ता के दौरान बताया, कि बेरोजगार छात्रों की पूरी देश से डिग्री एकत्र करेंगे। सरकार को प्रचुल सबूत उपलब्ध कराए जाएंगे, इससे देश के युवाओं से बेरोजगार लोगों का वास्तविक आंकड़ा छिपाने में लगी] केंद्र सरकार की असलियत सामने आएगी हमारा मानना है, कि युवा सशक्तिकरण रोजगार सृजन सरकार का सबसे महत्वपूर्ण कर्तव्य होना चाहिए। वर्तमान में भारत में एक बड़ी चुनौती युवाओं की पीड़ा के लिए संगठित क्षेत्र में काम का अभाव है। जैसे की सरकार जनता के सामने जो कुछ भी पेश कर रही है। वह सच्चाई नहीं है, ध्यान देना बेहद जरूरी है, देश में बेरोजगारी दर चरम पर है। करिअप्पा ने कहा सबसे चौंकाने वाला हिस्सा यह है, कि देश में बेरोजगारी दर 45 साल से सबसे अधिक है। 2014 में बीजेपी ने हर साल 2 करोड़ से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने का वादा किया था। अब यह आंकड़ा 12 करोड़ तक पहुंच गया है ! भाजपा ने देश के युवाओं को धोखा दिया है। राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार दो हजार सत्रह अट्ठारह में बेरोजगार दर बढ़कर 6. 1ः हो गई है! जो 2011.12 मे 2.2 प्रतिशत थी। एनएसयूआई के इस कार्यक्रम से सरकार की आफत होने वाली है, इसमें दो राय नहीं है क्योंकि युवा इस वक्त रोजगार को लेकर गुस्से में है। सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की पूरी तरह से तैयार है! वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अनस रहमान, सकलेन शेख, उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस मोहम्मद तौहिद सिद्दीकी, अमरीश सिंह गौर आदि लोग मौजूद रहे!