Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कालेज में सड़क सुरक्षा सेमिनार का आयोजन

कालेज में सड़क सुरक्षा सेमिनार का आयोजन

हाथरस,जन सामना। श्यामकुंज स्थित एम. एल. डी. वी. पब्लिक इण्टर कालेज में सी0बी0एस0ई0 के निर्देशानुसार ‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’’ इवेन्ट का शुभारम्भ सी0 ओ0 सिटी रूचि गुप्ता द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम को सम्बोंधित करते हुये मुख्य अतिथि ने सड़क सुरक्षा के निर्देशों का छात्र-छात्राओं से कड़ाई से पालन करने का आह्वान करते हुये कहा यदि वह वेपरवाह बन गये तो हमें बहुत बड़ी कीमत उन्हें चुकानी पड़ेगी। सड़क ऐक्सीडेंट में जब कोई अपने को खोता है तो उसके दर्द को वह स्वयं ही अनुभूत करता है। इस अवसर पर निधि, कोमल, वैष्णवी, पूर्णिमा, विशाल, अनिका, रिया, दीपाली, हर्षा, स्नेहा, पायल, नेहा, महक, अनुष्का, दीक्षा, तनिष्का, हर्षिता, देवांशी, गौरी, शिवी, अद्वितीय, लव, तान्या, सलौनी, गगन, पूजा, चित्रांशी, देव, प्रियांशु, केशव, नमन, छवि, अनिष्का, नन्दनी, प्राची, राधिका, वृधि, नीरज, आयुष, जोगेन्द्र, शोभित, सुरभी, करिश्मा, पारूल, आदि छात्र-छात्राओं के सड़क सुरक्षा से सम्बंधित उत्कृष्ट विचारों, कविताओं, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर-प्रदर्शनी, चाटर्स एवं शानदार रंगोली ने दर्शकों को मंत्र-मुग्ध कर दिया।कार्यक्रम को सफल बनाने में डिप्टी डायरेक्टर कुमुद कुमार गुप्ता, काॅर्डिनेटर शैलकान्ता गुप्ता, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख आलोक गुप्ता, हर्षित गुप्ता (एडवोकेट), कल्पना शर्मा, पूनम वार्ष्णेय, कल्पना कुमारी, सुमन वार्ष्णेय, निधि शर्मा, आई. के. राना, पुनीत गुप्ता, राजेन्द्र प्रसाद, मनीष कुमार, कमल दुबे, रविकान्त वार्ष्णेय, मोहिता गुप्ता, नीरज सागर, लवी वार्ष्णेय, नीरज सोनी, अंकित वार्ष्णेय, बबिता भारद्वाज, पुनीत वार्ष्णेय, सुनील गौतम, हरीश शर्मा, पवन शर्मा, दिव्या कूलवाल, मोहक गुप्ता, आदि का सहयोग रहा।कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने की। कार्यक्रम का संचालन सारिका सोनी एवं शाजिया रफीक खान द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अन्त में प्रधानाचार्या नीरू गुप्ता ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।