हाथरस,जन सामना। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने आज काका हाथरसी स्मारक भवन की छत पर ऑडिटोरियम बनाए जाने के उद्देश्य से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ई.ओ. एवं तकनीकी इंजीनियर से वार्ता कर भवन कितना पुराना है और इस पर यदि ऑडिटोरियम बनाया जाये तो भवन के लिए कोई नुकसान तो नहीं होगा। तकनीकी इंजीनियर ने कहा कि भवन के ऊपर ऑडिटोरियम बनाया जा सकता है। जिलाधिकारी ने भवन का निरीक्षण करते हुए पाया कि उसमें पार्किंग के लिए जगह पर्याप्त मात्रा में नहीं है। क्योंकि ऑडिटोरियम बनने से 15 से 20 गाड़ी खड़ी करने की आवश्यकता होगी इसके लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने मुरलीधर गजानंद पॉलिटेक्निक के खेल के मैदान में वर्तमान में जलभराव के निदान एवं उपलब्ध भूमि पर मिनी स्टेडियम का विकास किए जाने के उद्देश्य से निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने वहां पर एकत्रित पानी को तत्काल निकलवाने तथा मिट्टी का भराव करने के निर्देश दिए। गिजरौली पोखर को जल संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण हेतु निरीक्षण करते हुए उन्होंने उपजिलाधिकारी सदर को निर्देश दिए कि पोखर के अतिक्रमण को हटवाया जाना सुनिश्चित करें। जिससे कि पोखर के चारों तरफ वृक्ष लगाकर साफ- सफाई एवं सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा, उप जिलाधिकारी सदर प्रेम प्रकाश मीणा, ईओं नगर पालिका डा. विवेकानन्द, सहायक अभियन्ता जलकल सोम कुमार, अवर अभियन्ता पीडब्लूडी तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।