Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » देश के समस्त पत्रकारों को भी निःशुल्क कोरोना वैक्सीन लगाने का आदेश दे सरकार:- शास्त्री

देश के समस्त पत्रकारों को भी निःशुल्क कोरोना वैक्सीन लगाने का आदेश दे सरकार:- शास्त्री

प्रयागराज। ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार आचार्य श्रीकांत शास्त्री जी ने कहा है कि देश मे कोरोना वायरस की वजह से जहां एक ओर मीडिया जगत का एक बड़ा वर्ग गंभीर आर्थिक संकट झेल रहा है, फिर भी देशभर के समस्त पत्रकार दिन रात मीडिया से जुड़ी अपनी जिम्मेदारियां निभाने में लगे है। हम सरकार से लगातार मीडियाकर्मियों को भी नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन लगवाने व देश के समस्त पत्रकारों को बीमा कवर देने की मांग कर रहे है। लेकिन खेद है कि अभी तक पूर्णरूपेण इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया जबकि देश के प्रधानमंत्री महोदय एवं देश के समस्त प्रदेश सरकारे भी इस महामारी के दौर में मीडिया की प्रशंसा तो कर रहे है, लेकिन पत्रकारों को निशुल्क कोरोना वैक्सीन लगवाने की घोषणा नहीं कर रहे हैं यहां तक कि देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत ने पत्रकारों को कोरोना वारियर्स माना है। हम उनके आभारी है। देश के समस्त पत्रकार साथी इस महामारी में रिपोर्टिंग कार्यो के अलावा सेवा कार्यो में भी लगे है। कई साथी तो कोरोना वायरस मे काफी अच्छी रिपोर्टिंग करते चले आ रहे है एवं कुछ पत्रकार साथी रिपोर्टिंग के दौरान अपनी जान भी गवां चुके हैं, जिनके परिवार के लिए आर्थिक सहायता की भी मांग एसोसिएशन द्वारा बराबर उठाया जा रहा है। ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन देश के समस्त पत्रकारों को कोरोना वारियर्स मानती है और एसोसिएशन द्वारा देश के पत्रकारों को कोरोना योद्धा मानपत्र देकर सम्मानित किया भी जा चुका है।
सरकार से मांग है की अन्य कोरोना वारियर्स की तरह पत्रकारों को भी निःशुल्क कोरोना वैक्सीन लगवाने का आदेश दिया जाये।