Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर निकाय चुनाव की तैयारियां पूरी तरह से रखे दुरस्तः डीएम

नगर निकाय चुनाव की तैयारियां पूरी तरह से रखे दुरस्तः डीएम

2017.04.25 02 ravijansaamna
एनआईसी में नगर निकाय व पेयजल संबंधी बैठक करते डीएम

पेयजल की समस्या से निवारण हेतु जनपद स्तर पर व विकास खंड स्तर पर नियंत्रण कक्षों को रखे सक्रियः डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट एनआईसी कक्ष जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिये है कि आगामी दिनों में होने वाले नगर पालिका व नगर पंचायत के चुनावों को देखते हुए निर्वाच संबंधी सभी तैयारियां दुरस्त रखने के निर्देश दिये है। रैपिड सर्वे का कार्य तथा कर्मचारियों की डाटा फीडिंग का कार्य पूरी तरह से समय रहते करा ले। सभी अधिशाषी अधिकारी जो आपत्ति आये उसका निस्तारण शीध्र कराये इस पर अधिशाषी अधिकारी अकबरपुर ने बताया कि परिसीमन संबंधी एक आपत्ति आयी थी जिसका निराकरण करा लिया गया है। नगर निकाये के चुनावों को निष्पक्ष, निर्भीक रूप से कराने के लिए सभी तैयारिया दुरस्त की जा रही है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि निर्वाचन का कार्य समयबद्ध के साथ ही निष्पक्ष निर्भीक व शांतिपूर्ण तरीके से होता है जिसकी सभी तैयारियां पूरी तरह से दुरस्त रखे। डाटा फीडिंग का कार्य भी देख ले। निर्वाचन आयोग निर्वाचन के प्रति पूरी तरह से संवेदनशील है अतः राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा समय समय पर जारी दिशा निर्देशों का कडाई से सभी एसडीएम, ईओ, तहसीलदार आदि पालन करें। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने एडीएम, सभी एसडीएम, सभी बीडीओ को बैठक में येे भी निर्देश दिये है कि जनपद स्तर पर पेयजल की व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित रखा जाये। किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या हो उसका मौके पर निराकरण किया जाये। सभी इंडियामार्का हैंडपंप ठीक रहे यदि कही कोई खराब हो उसको तत्काल ठीक रखा जाये। समस्याओं को जनपदस्तरीय ग्रामीण पेयजल नियन्त्रण कक्ष व खंड विकास स्तर पर नियंत्रण कक्षों को सक्रिय रखकर समस्याओं का निराकरण मौके पर करा लिया जाये। भीषण गर्मी में जल ही जीवन है अतः पेयजल की आपूर्ति मे किसी भी प्रकार का व्यवधान न हो। गर्मी में भी ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता बनी रहे। जिसके लिए सभी को एकजुटता से प्रयास अभी से प्रयास करना होगा। यदि नल पानी न दे तो वहां सबमर्सिबल पम्प लगवाया जाये, ताकि जनता को पानी की किल्लत न हो। कन्ट्रोल रूम के अधिकारी अधिकारी कर्मचारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी समस्या पेयजल से न हो। विकास भवन के पेयजल फ्रीजर, कलेक्ट्रट के पेयजल, विकास खण्ड पेयजल व तहसील के पेयजल फ्रीजर को पूरी तरह से दुरस्त रखा जाये कयोकि दूर दराज से आने वाले लोग कार्यालय में पानी पीते है और उनको पानी के लिए इधर उधर भटकना न पडे ये संबंधित अधिकारी सुनिश्चित कर ले कि कार्यालय के पानी के श्रोत पूरी तरह से दुरस्त रहे। कोई भी समस्या पेयजल से न हो इसके लिए जनपद स्तर पर विकास भवन के कक्ष संख्या 213 में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। जिसमें प्रभारी के रूप में सहायक अभियंता राजेश कुमार वर्मा 9451179516 तथा सहायक प्रभारी मो. शफी जिला सलाहकार पेयजल एवं स्वच्छता मिशन कार्य कर रहे है। उन्होंने जिलाविकास अधिकारी को निर्देश दिये कि विकास भवन में नियंत्रण कक्ष को पूरी तरह से सक्रिय रखे। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 9936822922 को पूरी तरह से सक्रिय कर दिया गया है। पेयजल समस्या का निवारण हेतु विकास खण्ड स्तर पर भी नियंत्रण कक्षों की स्थापना की जा चुकी है। जिसमें सभी विकास खंडों सहायक विकास अधिकारी (प) प्रभारी अधिकारी नामित कर दिया गया है। विकास खंड अकबरपुर सहायक प्रभारी अधिकारी भगवानदीन 9839712103, सरवनखेड़ प्रमोद सोनकर 9648572585, मैथा सदाशिव मिश्र 8604475150,मलासा आरपी पाठक 8858596321, राजपुर कमलेश गौतम 8896667160 नामित किये गये है। इसी प्रकार अमरौधा विकास खंड हेतु नामित अधिकारी डीके पाल 9839277457, डेरापुर- रामप्रकाश 9005165400, झींझक- मो. राशिद 9634198891, संदलपुर- डीके पाल 9839277457 को नामित किया गया है। रसूलाबाद विकास खंड हेतु सहायक विकास अधिकारी (पं) विष्णु गुप्ता 9415729912 को नामित किया गया है। स्थापित नियंत्रण कक्षों में सह प्रभारी अधिकारी अवर अभियंता स्तर के अधिकारी जल निगम, यूपी एग्रो के है को नामित किये गये है। इन सभी अधिकारियेां को निर्देश दिये है कि ग्रीष्म ऋतु में उत्पन्न पेयजल समस्या को त्वरित एवं प्रभावी तरीके से समाधान करें तथा कार्यो में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरते। इस मौके पर एडीएम शिव सिंह गुप्ता व अमर पाल सिंह, एसडीएम जयनाथ यादव, राजीव पाण्डेय, बृजेश कुमार, आरपी त्रिपाठी, सियाराम मौर्य, सुरजीत सिंह, तहसीलदार गौरव रंजन, धर्मेन्द्र व ईओ मुकेश कुमार, सुशील कुमार दोहरे आदि सहित सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार आदि अधिकारी उपस्थित थे।