फिरोजाबाद, जन सामना। नसीरपुर क्षेत्र में हुई रामलाल की हत्या उसकी ही पत्नी ने प्रेमी के सहयोग मिलकर की थी तथा शव को यमुना नदी में डाल दिया था। पुलिस ने शनिवार को हत्यारोपी पत्नी व प्रेमी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है। एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया कि थाना नसीरपुर के गांव विजनपुर कच्छपुरा निवासी राजेन्द्र कुमार पुत्र स्व. राजाराम द्वारा थाना नसीरपुर पर तहरीर दी गई कि 6 फरवरी को दोपहर 12 बजे से उसका भाई रामलाल उर्फ डब्बल सिह लापता है। पुलिस ने तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर रामलाल की तलाश शुरू कर दी। इधर राजेन्द्र कुमार ने अपने छोटे भाई रामलाल की पत्नी पर अपने प्रेमी के साथ मिलकर रामलाल की हत्या करने का शक भी जताया। इस मामले में हत्या कर शव गायब करने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। उन्होंने बताया कि नसीरपुर थाना प्रभारी प्रवीन्द्र कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ शनिवार को रामलाल की पत्नी प्रेमवती व उसके गांव के ही रहने वाले प्रेमी नन्द किशोर पुत्र रामदत्त को पिलुआ व कच्छपुरा के मध्य से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त नन्द किशोर की निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त कुल्हाडी बरामद की है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि पूछताछ में दोनों अभियुक्गण ने अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि वह दोनों आपस में तीन साल से एक दूसरे से प्रेम सम्बन्ध रखे हुए है अभियुक्ता के वर्तमान में 8 बच्चे हैं तथा अभियुक्त नन्दकिशोर भी शादी शुदा है व उसके तीन बच्चे हैं। मृतक रामलाल द्वारा दोनों को खेत पर आपत्तिजनक स्थिति में देखने के कारण हुई गुत्थम गुत्था में दोनों ने मिलकर खेत पर ही रामलाल को गला घोंटकर मार दिया था तथा सिर पर कुल्हाडी के बेंटे का भी प्रहार किया था तथा उसके बाद अपने अन्य साथी शैलेन्द्र को फोन से बुलाकर उसके सहयोग से मृतक रामलाल की लाश कन्धे पर लादकर पास में यमुना नदी में पडी छोटी नाव के सहारे पानी में डाल दी थी। दोनों अभियुक्तगण को जेल भेजा गया है।