Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महाराजा सुहेलदेव के शौर्य एवं पराक्रम का साक्षी रहा भारतीय इतिहास:महापौर

महाराजा सुहेलदेव के शौर्य एवं पराक्रम का साक्षी रहा भारतीय इतिहास:महापौर

फिरोजाबाद, जन सामना। मातृभूमि के सम्मान शौर्य एवं स्वाभिमान को समर्पित 11वीं शताब्दी के प्रतापी शासक एवं पराक्रमी योद्धा महाराजा सुहेलदेव की भव्य जयंती आज गांधी उद्यान में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मनाई गई। इस अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा जनपद बहराइच में महाराजा सुहेलदेव स्मारक एवं ऐतिहासिक चितौरा झील की विकास का शिलान्यास महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गरिमामयी उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया जिसका सजीव प्रसारण सूचना निदेशालय लखनऊ द्वारा भेजी गई एलईडी वैन के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ महापौर नूतन राठौर द्वारा मां सरस्वती एवं महाराज सुहेलदेव के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उन्होंने कहा कि महाराजा सुहेलदेव जी ने 21 राजाओं का संघ बनाकर विदेशी आक्रांताओं को मातृभूमि से खदेड़ दिया था। वह एक गौ रक्षक सनातनी, हिंदू परम्परा के ध्वजवाहक थे उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए भव्य स्मारक व चितौरा झील का विकास किया जा रहा है। नगर आयुक्त विजय कुमार ने कहा कि हमारे पूर्वजों की सांस्कृतिक विरासत बहुत शानदार है इस अतीत को जन.जन तक पहुचाने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। हम सभी का यह परम दायित्व है कि अपने महापुरूषों के बलिदान एवं त्याग को भूलें नही, उन्ही पूनः आत्माओं की वजह से हम आज आजादी की खुली हवा में सांस ले पा रहें है। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र.छात्राओं, एनसीसी कैडैट्स, स्काउट गाइड द्वारा प्रभात फेरी के कार्यक्रमों मे प्रतिभाग कर कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री जी के उदबोधन को सुना, विख्यात कवि हाशिम फिरोजाबादी के द्वारा अपने देश भक्ति से ओत.प्रोत कविताओं के माध्यम से समां बांधा गया। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त शिव सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुन्द प्रसाद, बेसिक शिक्षाधिकारी अरविन्द पाठक सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहें।