प्रयागराज। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मासिक कार्यक्रम के अन्तर्गत आज जनपद प्रयागराज में अपराह्न 01ः00 बजे सम्भागीय परिवहन कार्यालय में जी0आई0सी0 साधारण बीमा निगम द्वारा वाहन चालकों को वाहन बीमा की महत्ता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। आदित्य शर्मा, उप प्रबन्धक नेशनल इन्श्योंरेंस कम्पनी, लिमिटेड, नीरज कुमार ठाकुर, सहायक प्रबन्धक न्यू इण्डिया इन्श्योरेंस कम्पनी, जितेन्द्र कुमार, सहायक प्रबन्धक नेशनल इन्श्योरेंस कम्पनी लिमिटेड द्वारा बताया गया कि सभी वाहनों के लिए थर्ड पार्टी बीमा अनिवार्य है। पूर्वान्ह में फोर्ड स्कूल काजीपुर नैनी, प्रयागराज में सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राजकुमार सिंह द्वारा बच्चों को सड़क सुरक्षा विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के उपरान्त समस्त प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा हेलमेट, सीट बेल्ट और ट्रिपल राइडिंग के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गयी। कार्यक्रम में भूपेश कुमार गुप्त, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वितीय सुरेश कुमार मौर्य, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) तृतीय, अलका शुक्ला, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन), एवं सुरेन्द्र सिंह, एवं विक्रान्त सिंह यात्रीकर अधिकारी उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत वाहन बीमा की महत्ता के बारे में जानकारी दी गई