Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में भेजा जेल

पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में भेजा जेल

2017.04.25 06 ravijansaamnaशिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। भेवान नहर के पास चोरी की तीन बाइक लिए जा रहे तीन युवकों को पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गए तीनों युवकों को पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में जेल भेज दिया। शिवली कोतवाल शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि वह आज सुबह वांछित अभियुक्तों की तलाश में मौजूद थे तभी उच्चाधिकारियों द्वारा चेकिंग का आदेश किये जाने पर भेवान नहर पर चेकिंग शुरू कर दी गयी तभी शिवली की ओर से बाइक सवार आता दिखाई पड़ा जो पुलिस को देखकर भेवान नहर से केसरी निवादा की तरफ बाइक से भागने लगा उसी के पीछे दो अन्य बाइक सवार भी उसी के पीछे भागने लगे पुलिस को शक हुआ तो उनका पुलिस बल के साथ पीछा करके तीनों बाइक सवारों को पकड़ लिया गया। पकड़े गए युवक आशीष तिवारी पुत्र अखिलेश तिवारी निवासी दीन दयाल पुरम थाना नौबस्ता कानपुर के कब्जे से पैशन प्रो बाइक बरामद की गई। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि 23 अप्रैल को उसने अपने साथियों के साथ मिलकर वैन्यू गार्डन रामादेवी से चोरी की है वही दूसरे युवक ने अपना नाम मोहम्मद सफीक पुत्र बकरीदी निवासी तौधकपुर थाना विधनू कानपुर के पास के बिना नम्बर की बाइक बरामद हुई उसने बताया कि उक्त बाइक को दोनों साथियो ने मिलकर चोरी की थी। तीसरे व्यक्ति आदित्य यादव पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी तौधक के पास से डिस्कवर बाइक बरामद की है उसने बताया कि यह बाइक उसके दोस्त रिशू बाल्मीक की है इसी बाइक से घूमकर वह अपने साथियों के साथ मिलकर बाइक चोरी करता है बाइक चोरो को पकड़ने वाली टीम में एचसीपी नरेन्द्र सिंह, सिपाही आशु शाक्य, दुर्गेश सिंह, अरविंद सिंह, राजेन्द्र सिंह, चालक इंद्रजीत कुशवाहा मौजूद रहे।