फिरोजाबाद,जन सामना। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा द्वितीय सरसंघचालक प. पू माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर गुरु के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में एक रक्तदान शिविर माथुर वैश्य धर्मशाला पथवारी रोड शिकोहाबाद में आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर में 21 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया। वही शिविर में 50 स्वयंसेवक द्वारा रक्त परीक्षण कराया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला विभाग प्रचारक चंद्र नगर धर्मेन्द्र व जिला कार्यवाह यदुवंश पलिया ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र बौद्धिक शिक्षा प्रमुख सुशील ने कहा कि संघ के द्वितीय सर संघचालक प. पू. माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर गुरु का समस्त जीवन महज निःस्वार्थ सेवा भाव के साथ ही बीता है और सदैव सेवार्थ जनसेवा को समर्पित रहा है। इस अवसर पर जिला विभाग प्रचारक धर्मेन्द्र ने कहा कि गुरुजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में इस रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य कोरोना वायरस जैसी वैश्विक माहवारी के कारण विषम परिस्थितियों में जनपद में रक्त की कमी को दूर करने के लिए किया गया है। रक्तदान करने वालों में विभाग प्रचारक धर्मेन्द्र, जिला कार्यवाह यदुवंश पलिया, सह जिला कार्यवाह सुशील, डॉ राम प्रकाश गुप्ता, रविन्द्र कुमार, ज्ञानेंद्र जैन, राम मोहन शर्मा, लखपत सिंह, राहुल कुमार, डॉ सुशील कुमार मिश्रा, मनीष नारंग, अरविंद कुमार, अश्वनी कुमार, रितेश आर्य, राजेश गुप्ता आदि रहे। शिविर व्यवस्था प्रमुख रक्तवीर अमित गुप्ता, राजेश गुप्ता रहे। इस अवसर पर नगर प्रचारक ललित, विदरेश गुप्ता, सुशील जैन सभासद, रमाशंकर गुप्ता, सुधीर तोमर नीरू, रीतेश बैजल, जिला अस्पताल ब्लड बैंक डिस्टिक काउंसलर आरती सिसोदिया, डॉ विनोद धैर्य आदि मौजूद रहे।