Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस ने दुकानदारों को दी हिदायतःखलबली

पुलिस ने दुकानदारों को दी हिदायतःखलबली

हाथरस, जन सामना। शहर में बढ़ते जाम की समस्या को लेकर नगर पालिका प्रशासन द्वारा जहां दुकानों के आगे चिन्हांकन किया गया था, वहीं उसके बाद सड़क पर दुकान लगाकर आगे तक बढ़ा लेने वाले दुकानदारों के खिलाफ आज कोतवाली पुलिस द्वारा अभियान चलाते हुए उन्हें चेतावनी दी गई। इस दौरान तमाम दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों का सामान समेटकर भीतर रखते हुए दिखाई दिए। शहर में जाम की समस्या बहुत ही विकराल बनी हुई है और शहर के प्रत्येक बाजार में दुकानदारों द्वारा दुकानों के आगे दुकान बढ़ाकर लगा लिए जाने से जाम की समस्या और ज्यादा गंभीर हो जाती है। जब किसी बड़े वाहन के आ जाने पर घंटों के लिए जाम लग जाता है और इस जाम में क्या खास, क्या आम व राहगीर सभी लोग जूझते हुए परेशान होते हैं और इन्हीं सब समस्याओं को लेकर आज कोतवाली सदर के प्रभारी अरविन्द राठी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस फोर्स द्वारा शहर के सासनी गेट चौराहा से कमला बाजार, क्रांति चौक, कोमल काम्पलेक्स, रामलीला मैदान, पंजाबी मार्केट, बैनीगंज आदि क्षेत्रों में अभियान चलाकर पुलिस द्वारा दुकानदारों को हिदायत दी गई कि वह अपनी दुकानों को अपनी हद में ही लगाएं और हद से आगे दुकान लगाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।इस दौरान तमाम दुकानदार पुलिस को देख कर अपनी दुकानों के सामान को समेटकर भीतर रखते हुए दिखाई दिए और इस दौरान सड़क भी थोड़ी चैड़ी नजर आने लगी। इस दौरान कोतवाली पुलिस के एसआई इजहार अहमद, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के शहर अध्यक्ष पदम अग्रवाल, व्यापारी नेता रिंकू अग्रवाल आदि भी मौजूद थे।