Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जीएसटी रजिस्ट्रेशन शिविर आज,अपील

जीएसटी रजिस्ट्रेशन शिविर आज,अपील

हाथरस, जन सामना। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में वाणिज्य कर विभाग द्वारा जीएसटी पंजीकरण शिविर 19 फरवरी को अपना वाली धर्मशाला गांधी चौक पर अपरान्ह 1 बजे से 4 बजे तक जीएसटी शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि वाणिज्य कर डिप्टी कमिश्नर सिद्धेशचंद दीक्षित होंगे। जबकि डिप्टी कमिश्नर शिल्पा अग्रवाल, असिस्टेंट कमिश्नर सुनील कुमार, असिस्टेंट कमिश्नर उमेश सिंह, सीटीओ श्यामवीर सिंह, सीटीओ अशोक कुमार पांडे, हरीश अग्रवाल प्रदेश संरक्षक विशेष अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे।जीएसटी शिविर की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री राजीव वार्ष्णेय ने बताया है कि जिन व्यापारियों का जीएसटी रजिस्ट्रेशन नहीं है वह इस शिविर का लाभ उठाएं। नगर अध्यक्ष विष्णु गौतम, नगर महामंत्री अनिल वार्ष्णेय, आईटी मंच के जिला अध्यक्ष तरुण पंकज, युवा नेता कन्हैया वार्ष्णेय अपना वाले, जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र वार्ष्णेय, युवा व्यापारी नेता कन्हैया वार्ष्णेय तेल वाले ने व्यापारियों से अपील की है कि जीएसटी पंजीकृत व्यापारियों का 10 लाख का दुर्घटना बीमा सरकार द्वारा कराया जा रहा है। जीएसटी पंजीकरण व्यापारी सम्मान का प्रतीक है। देश एवं प्रदेश की विकास योजनाओं में जीएसटी के अंतर्गत पंजीकृत व्यापारियों की सक्रिय भागीदारी रहती है। जीएसटी कर प्रणाली में समस्त कार्य घर बैठे ऑनलाइन किया जा सकता है। जीएसटी से संबंधित किसी भी कार्य हेतु सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं है। देश के किसी भी राज्य से खरीदे गए माल पर आईटीसी की निर्बाध सुविधा मिलती है। डेढ़ करोड़ तक वार्षिक कारोबार सीमा तक छोटे एवं मझोले व्यापारियों के लिए समाधान योजना की सुविधा मिलती है। बीमा योजना के लिए कोई भी प्रीमियम नहीं है।जीएसटी पंजीकरण हेतु पैन नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल का पता, आधार अथवा डिजिटल सिगनेचर, पहचान पत्र, आवास एवं व्यापार स्थल के पते का प्रमाण, बैंक खाते का प्रमाण तथा स्वयं का एक फोटो साथ लाना है। उन्होंने सभी व्यापारियों से अनुरोध किया है कि 19 फरवरी को गांधी चैक घंटाघर स्थित अपना वाली धर्मशाला में लगने वाले जीएसटी शिविर का लाभ उठाएं।