Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसान आन्दोलन पर छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

किसान आन्दोलन पर छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

हाथरस, जन सामना। राष्ट्रीय किसान मोर्चा के आव्हान पर मिले कार्यक्रम के तहत युवा समाजसेवी रितेश यादव ने मंडल स्तर पर महाविद्यालयों में छात्र छात्राओं को किसान आंदोलन एवं कृषि कानूनों से जुड़े बिंदुओं पर संवाद कार्यक्रम चलाया। युवा नेता रितेश यादव ने छात्र-छात्राओं से चर्चा करते हुए कहा कि किसान आंदोलन पूरे देश में लगातार बढ़ रहा है और आम जनमानस को आंदोलन से जोड़ने एवं जागरूक करने के उद्देश्य से उन्हें जारी किसान आंदोलन को समझते हुए भावनाओं को जोड़ने की पहल है। क्योंकि सरकार के समर्थन में कुछ आईटी सेल सोशल मीडिया पर किसान आंदोलन की गलत छवि बनाकर दुष्प्रचार कर रहे हैं|  उनके इस प्रयास को संवाद कार्यक्रम के माध्यम से ही विफल किया जा सकता है। युवा समाजसेवी ने बागला कालेज, धर्म समाज महाविद्यालय, श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय में संवाद कार्यक्रम चलाया।