Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कृषि कानूनों के विरोध में रेल रोको आंदोलन रहा फ्लॉप,मुस्तैद नजर आया प्रशासन

कृषि कानूनों के विरोध में रेल रोको आंदोलन रहा फ्लॉप,मुस्तैद नजर आया प्रशासन

शिवली/ कानपुर देहात, जन सामना । कृषि कानून के विरोध पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पर रेल रोको आंदोलन करने की तैयारी बना रहे किसानों को जनपद कानपुर देहात पुलिस एवं जिला प्रशासन ने विफल कर दिया । वही जनपद के शिवली कोतवाली क्षेत्र के भाऊ पुर स्टेशन पर किसान आंदोलन कारियो ने ट्रेन रोके जाने की रणनीति तय की थी। लेकिन वही अलाधिकारीयो ने पहले से तैयारी कर ली थी किसी भी हालात में किसान आंदोलन कारियों को अपने मनसुबे में शामिल नही होने देंगे वही देर रात पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने भाऊपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया था। वही कोतवाल प्रमोद कुमार को सख्त निर्देश दिए थे। कि किसी भी हालात में रेल रोको आंदोलन सफल नही होने देना है। रात्रि में ही पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी थी| वही दिन गुरुवार को पुलिस प्रशासन सहित अधिकारियों का अमला जमा हो गया। वही किसान आंदोलन कारी भाऊपुर स्टेशन पर पहुंचे| जँहा मौजूद जिला अधिकारी दिनेश चंद्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी से वार्ता कर वापस हो गए। वही प्रशासन ने पूरी बन्दोबस्त कर रेल रोको आंदोलन को विफल कर दिया कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि रात्रि में ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूरी बन्दोबस्त कर लिया गया था ।