हाथरस, जन सामना। हसायन क्षेत्र के गांव बनवारीपुर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा एवं सामूहिक विवाह समारोह में 2 लोगों द्वारा शासन प्रशासन व नियम कानूनों को ताक पर रखकर हर्ष फायरिंग किए जाने की घटना का वीडियो वायरल होने से भारी खलबली मच गई है| थाना पुलिस द्वारा तत्काल वीडियो का संज्ञान लेकर हर्ष फायरिंग करने वालों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। हसायन क्षेत्र के गांव बनवारीपुर में हर साल की भांति इस साल भी जय बांके बिहारी जी का 19 वां प्राकट्य उत्सव दर्शन के मौके पर कल सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें 11 जोड़ों को परिणय सूत्र में बांध गया और इन 11 जोड़ों में 10 जोड़ों ने जहां हिंदू रीति रिवाज से फेरे लिए वहीं एक मुस्लिम जोड़े का निकाह कराया गया था। उक्त कार्यक्रम में देश के प्रख्यात एवं राष्ट्रवादी कथावाचक श्री देवकी नंदन ठाकुरजी महाराज भी शामिल हुए थे। बताया जाता है कल सामूहिक विवाह समारोह के दौरान जब कार्यक्रम चल रहा था उसी दरमियान 2 लोगों द्वारा हर्ष फायरिंग की गई और हर्ष फायरिंग के दौरान वहां पर लोगों की भारी भीड़ मौजूद थी। जबकि हर्ष फायरिंग करने वाले लोग अंतर्राष्ट्रीय भागवताचार्य देवकी नंदन ठाकुर महाराज के पास ही खड़े होकर हर्ष फायरिंग कर रहे थे। लेकिन यहां प्रश्न उठता है कि उक्त लोगों द्वारा की गई फायरिंग के दौरान अगर किसी प्रकार से कोई घटना घट जाती तो आखिर उसका जिम्मेदार कौन होता और हर्ष फायरिंग का वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया और हर्ष फायरिंग करने वालों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाही करने में जुट गया है। सीओ सिकन्द्राराऊ सुरेंद्र सिंह का कहना है कि थाना क्षेत्र के गांव बनवारीपुर में हर्ष फायरिंग का एक वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। जिसमें दो व्यक्ति हर्ष फायरिंग करते हुए दिख रहे है, वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना हसायन प्रभारी को जांच हेतु निर्देशित किया गया है और हर्ष फायरिंग करने वाले दोनों व्यक्तियों को वीडियो के आधार पर चिन्हित कर उक्त दोनों व्यक्तियों के खिलाफ थाना हसायन पर मुकद्दमा दर्ज कर पुलिस जांच कर अग्रिम कार्यवाही कर रही ळें|