Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला स्वच्छता समिति की बैठक करते मुख्य विकास अधिकारी

जिला स्वच्छता समिति की बैठक करते मुख्य विकास अधिकारी

2017.04.26 02 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला स्वच्छता समिति/जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की विकास भवन में आयोजित बैठक को सम्बोेधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी के के गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जिला स्वच्छता समिति/स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की संस्तुतियों के अनुरूप जन जागरूकता अभियान चलाकर जनपद को पूर्ण रूप से ओडीएफ व स्वच्छ सुन्दर जनपद कराने में आगे आये। प्रशिक्षण में अधिक से अधिक लोगों को टिगरिंग कार्य साथ ही जनपद में गुणवत्ता व मानक पूर्ण शौचालय का निर्माण कैसे अधिक से अधिक हो ताकि लोग खुले में शौच न जाये। जनपद को प्रत्येक दशा में अक्टूबर 2017 से पहले ओडीएफ कराना है। जिसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही क्षम्य नही होगी। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जहां जहां आम आदमी का आवागमन अधिक है वहां पर शौचालय ओडीएफ साफ सफाई की चर्चा अवश्य करें साथ ही विकास खण्ड, ग्राम स्तर पर कार्य कर रहे प्रेरक, ट्रिगरिंग टीम, शौचालय निर्माण करने वाले राज मिस्त्री तथा ओडीएफ कार्य में लगे कर्मचारियो, समाजसेवियों, प्रधानों आदि को पूरी तरह से सक्रिय रखा जाये। जनपद विकास खंड के ग्राम पंचायतों में ट्रिगरिंग एवं फालोअफ करने वाली टीम आदि जन जो पूरी तरह से स्वच्छता तथा ओडीएफ कार्यक्रमों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है उनको समय समय पर प्रोत्साहन किया जाये। स्वच्छता बाल सेना के माध्यम से बेसिक शिक्षा अधिकारी उनके विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों, आगनबाड़ी केन्द्रों पर किशोरियों की टीम के माध्यम, आशाओं आदि के माध्यम से भी स्वच्छता व ओडीएफ कार्यक्रमों के प्रति पूरी तरह से जागरूकता की जाये। इसके अलावा समिति और मिशन मैनेजमेंट कमेटी के अन्य बिन्दुओं पर भी विस्तार से विचार विमर्श हुआ। इस मौके पर बीएस शाहीन, सीएमओ डा. अनीता सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी परियोजना निदेशक, अभिशाषी अभियंता जल निगम आदि सहित कई गांव के ग्राम प्रधान, ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य आदि सहित नामित सदस्य उपस्थित थे।