Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

फिरोजाबाद, जन सामना। दाऊदयाल शिक्षण संस्थान के पूर्व अध्यक्ष स्व.एस.के. अग्रवाल की प्रथम पुण्य तिथि पर महाविद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिताओं एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे की प्रतिमा एवं स्व. एस.के. अग्रवाल के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी राहुल चोपड़ा, (एसडीएम) सदर डा. बुशरा बानों, विशिष्ट अतिथि जेल अधीक्षक अनिल कुमार राॅय, जेलर आनंद सिंह एवं शहर के प्रमुख उद्योगपति देवीचरण अग्रवाल के कर कमलों द्वारा किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता एवं प्रबंध समिति के सचिव विजय कुमार शर्मा के द्वारा आंगतुक अतिथियों को बुके एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका भव्य स्वागत किया गया। वहीं बास्केटबॉल में विजेता टीम एके कॉलेज शिकोहाबाद एवं उपविजेता टीम दाऊदयाल कॉलेज रही। वहीं रस्साकशी प्रतियोगिता में विजेता एमजी महिला पीजी कॉलेज व उप विजेता दाऊदयाल कॉलेज की टीम रही। खेलकूद प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका जगदीश यादव, मुकेश चौधरी, डा. शिवेंद्र, डा. अनिल यादव, डा. संजय यादव एवं संजय उपाध्याय रहे। कमेंट्री डा. नूतन राजपाल ने की। वहीं दूसरे चरण में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। संगीत विभाग की अध्यक्षा डा. रूमा चटर्जी, डा. स्नेहलता एवं ऋषि कुमार के कुशल निर्देशन में शिव नृत्य नाटिका के माध्यम से आदिदेव महादेव भगवान शिव के विभिन्न रूपों का मंचन किया। दाऊ दयाल शिक्षण संस्थान की मेधावी छात्राओं, एनएसएस की बेस्ट वॉलिंटियर्स, एनसीसी की बैस्ट कैडेट्स एवं शासन द्वारा आयोजित विविध प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रुप से डा. अंजू गोयल एवं डा. निधि गुप्ता ने किया। कार्यक्रम का सफल संयोजन डा. प्रेमलता एवं खेल विभाग की अध्यक्षा डा. संध्या चतुर्वेदी के कुशल निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद संस्था के निर्देशक डा. पंकज मिश्रा ने किया। इस अवसर पर लंदन से प्रबंध समिति की अध्यक्षा माला रस्तोगी, गुरूग्राम से शाशी अग्रवाल एवं पूनम गुप्ता लाइव रही। इण्टर काॅलेज की प्राधानाचार्या अंजुमा रियाज, मयंक शर्मा, डा. निशा अग्रवाल, डा. प्रीति अग्रवाल, डा. विनीता यादव, डा. रानी गुप्ता, डा. रंजना राजपूत, डा. छाया बाजपेई, डा. राजश्री भदोरिया, डा. नम्रता निश्चल त्रिपाठी, डा. ज्योति अग्रवाल, डा. शालिनी सिंह, डा. शालिनी मिश्रा, डा. अर्चना अग्रवाल, शिप्रा सिंह, नम्रता वर्मा, डा. सुनील बाबू, आलोक पाण्डे, विकास वार्ष्णेय, स्वेता अग्रवाल, शब्बीर उमर, मनोरमा शर्मा, रवि, शम्भू दयाल सोमेश एवं अनुज अग्रवाल सहित समस्त महाविद्यालय परिवार आदि मौजूद रहे।