फिरोजाबाद, जन सामना। एसडीएम सदर ने सुभाष तिराहे पर दिल्ली की ओर जने वाली प्राईवेट बसों में अचानक चेकिंग से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। एसडीएम ने प्राईवेट बसों में तादाद से दुगनी सवारी देखकर हतप्रभ रह गई। उन्होंने आनन-फानन में कई बसों के चालान कांटे। रोडबेज बसों की अपेक्षा लोग प्राईवेट वाहनों में अधिक सफर करने की सूचना प्रशासन को मिल रही थी। इसी के चलते विगत रात्रि में एसडीएम सदर बुशरा बानो ने शहर के प्राइवेट ट्रॉमा के सामने खड़ी सवारियों से भरी प्राइवेट बसों को जब थाना पुलिस संग चेक किया और बसों में खुद चढ़कर सवारियां गिनना शुरू कर दिया। बस में अधिक सवारियों को देख काफी नाराज नजर आयी। क्योंकि उनके अनुसार 44 सवारियों की क्षमता थी और बसों में 100 से अधिक सवारियां भरी हुई थीं, उन्होंने बताया कि वैसे तो ये गाडियां डग्गेमारी आदि करती रहतीं है। आज जब चेक किया तो प्राइवेट बसों के अंदर क्षमता से अधिक सवारियां पाई गई तो कईयो में डॉक्युमेंट पूरे नहीं थे इसके अलावा वाहनों की फिटनेस भी नहीं हुई थी। उहोंने बताया क्योंकि बसों में सवारियां भरीं थीं कोई गंभीर है तो किसी को जल्दी घर जाना है सबकी अपनी अपनी समस्या थी तो यह सब देखते हुए फिलहाल चेकिंग कर चार बसों के चालान किये गए। साथ ही कड़ी हिदायत भी दी गई, कमियां या शिकायत मिलने पर फिर अभियान चलाया जाएगा। हालांकि एसडीएम सदर बुशरा बानो के इस कार्य की लोग काफी सराहना करते रहे, कहना था अगर वाकई बसें ओवरलोड नहीं हो तो सड़क हादसे भी कम होंगे। पूर्व में उनके द्वारा ऑटो आदि चेक कर मुर्गा बनाने की सजा आदि देकर हिदायत भी दी जा चुकी है।