अनुपस्थित ब्लाॅक मिशन प्रबन्धकों को नोटिस जारी करने के दिये निर्देश
खाता खोले जाने व रिवाल्विंग फण्ड वितरण की प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर जतायी नाराजगी
प्रयागराज। मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरी द्वारा शनिवार को विकास भवनमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा की गयी, जिसमें अजीत कुमार सिंह, उपायुक्त स्वतः रोजगार व जिला मिशन प्रबन्धक तथा ब्लाॅक मिशन प्रबन्धकउपस्थित रहे। अनुपस्थित ब्लाॅक मिशन प्रबन्धकों को नोटिस जारी करने हेतु निर्देशितकिया गया। समूह गठन का लक्ष्य 4200 के सापेक्ष अभी तक 4104 समूहों का गठन इस वित्तीयवर्ष में अभी तक किया गया है। कुल 4820 समूहों का रिवाल्विंग फण्ड व 2980समूहों को सी0आई0एफ0 दिया जाना है जिसके सापेक्ष अभी तक 3201 समूहों कोरिवाल्विंग फण्ड व 3177 समूहों को सी0आई0एफ0 दिया जा चुका है। खाता खोले जानेव रिवाल्विंग फण्ड वितरण की प्रगति संतोषजनक न होने के कारण रोषव्यक्त किया गया। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा भविष्य में लक्ष्यानुसार प्रगतिप्राप्त करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये व यह भी निर्देशित किया गया कि जिनसमूहों को धनराशि निर्गत की जा चुकी है उन सभी समूहों के सदस्यों को किसी नकिसी आजीविका गतिविध से अवश्य आच्छादित किया जाये जिससे कि ऋण धनराशि की वापसीसुनिश्चित हो सके।