Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनपद की 9वीं प्रेरणा कैंटीन का किया गया शुभारम्भ

जनपद की 9वीं प्रेरणा कैंटीन का किया गया शुभारम्भ

डीएम, एसपी एवं सीडीओ ने किया तहसील अकबरपुर में प्रेरणा कैंटीन का शुभारंभ
समूह के माध्यम से जनपद की ग्रामीण महिलाओं को सीडीओ द्वारा दिया जा रहा है बढ़ावा
कानपुर देहात। शासन की महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत गठित समूहों की महिलाओं को विभिन्न कार्यों के माध्यम से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। उसी क्रम में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता, सीडीओ के कुशल निर्देशन एवं उपायुक्त स्वतः रोजगार के नेतृत्व में एवं उप जिलाधिकारी अकबरपुर के अथक सहयोग से आज अकबरपुर तहसील में प्रेरणा कैंटीन का उदघाटन जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस प्रेरणा कैंटीन का संचालन ग्राम कुईत मंदिर के अहिल्याबाई होलकर स्वयं सहायता समूह की सदस्य गीता पाल के द्वारा किया जाएगा। इस कैंटीन के माध्यम से इस समूह की महिलाओं को रोजगार मिलेगा एवं तहसील के स्टाफ को एवं वहां आने जाने वाले लोगों को सफाई के साथ बनाए गए नाश्ते एवं कुल्हड़ में चाय उपलब्ध होगी। तहसील परिसर में हमेशा लगभग 500 लोगों की भीड़ रहती है जिससे कैंटीन संचालिका को 20 से 25 हज़ार की आय होगी। बताते चले कि जनपद कानपुर देहात में प्रेरणा कैंटीन खोली जाने वाली यह 9वीं एवं ब्लाक में खोली जाने वाली 8वीं कैंटीन है। यहाँ से प्राप्त होने वाली आय से समहू की महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर हो सकेगी। इसी क्रम में डीएम एवं सीडीओ द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित जनमानस को निर्देशित किया गया कि ब्लाक-अकबरपुर को प्रेरणा ब्लाक बनाया जाये एवं ब्लाक में संचालित कार्यालयों में उपयोग होने वाली सामग्री जैसे-फाइल कवर, पेन, पेंसिल इत्यादि का क्रय भी स्वयं सहायता समूह के माध्यम से ही किया जाये साथ ही साथ मिशन शक्ति के सम्बन्ध में समूह की महिलाओं से वार्ता करते हुए उन्हें अन्य कार्यों जैसे स्वेटर बुनाई, सिलाई, कढाई इत्यादि करने हेतु भी प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त स्वता रोजगार कानपुर देहात, परियोजना निदेशक कानपुर देहात, उप जिलाधिकारी अकबरपुर, तहसीलदार अकबरपुर, खंड विकास अधिकारी सरवन खेड़ा, एडीओ आईएसबी अकबरपुर बीएमएम अकबरपुर तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थीं।