हाथरस। शहर के बुर्ज वाला कुआं स्थित केनरा बैंक में से फर्जी तरीके से एक रिटायर्ड कर्मचारी के खाते से 9 लाख 10 हजार रूपये की रकम अज्ञात लोगों द्वारा निकाल लिए जाने के मामले में कड़ी कार्यवाही एवं घटना की जांच साइबर सेल व क्राईम सेल को सौंपे जाने की मांग को लेकर पुलिस कप्तान को शिकायत भेजी गई है। इसके अलावा उक्त मामले की शिकायत जिलाधिकारी व केनरा बैंक की मुख्य शाखा प्रबंधक को भी भेजी गई है। आरटीआई एक्टिविस्ट एवं सामाजिक कार्यकर्ता राम गोपाल दीक्षित द्वारा आज पुलिस कप्तान को शिकायती पत्र भेजकर कहा गया है कि थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव रामपुर निवासी पूर्व कर्मचारी प्रकाशचंद शर्मा पुत्र चतुर्भुज शर्मा का खाता केनरा बैंक मुख्य शाखा बुर्ज वाला कुआं पर है और उक्त खाते की चेक बुक मूल रूप से प्रकाशचंद शर्मा के पास में है। लेकिन अज्ञात व्यक्ति द्वारा कूट रचित षड्यंत्र के तहत फर्जी तरीके से 2 चेकों के माध्यम से गत 19 फरवरी को अलग-अलग चेक के द्वारा 4 लाख 60 हजार एवं 4 लाख 50 हजार की रकम कुल 9 लाख 10 हजार की रकम को निकाल लिया गया तथा पीड़ित को जब उक्त घटना के बारे में पता चला तो वह मानसिक व आर्थिक रूप से बहुत परेशान हैं और न्याय हेतु इधर-उधर भटक रहे हैं तथा रो-रोकर पूरे परिवार का बुरा हाल हो गया है।
शिकायती पत्र में रामगोपाल दीक्षित द्वारा पुलिस कप्तान से मांग करते हुए कहा गया है कि उक्त घटना की थाना हाथरस गेट में रिपोर्ट दर्ज करादी गई है लेकिन साइबर सेल या क्राइम सेल अथवा उच्च स्तरीय जांच कराया जाना न्याय उचित होगा। जिससे इस तरह की घटना को अंजाम देने वालों का पर्दाफाश हो सके। उन्होंने पुलिस कप्तान से मांग की है कि जनहित एवं न्याय हित को दृष्टिगत रखते हुए उक्त घटना के उच्च स्तरीय जांच कराकर तत्काल कड़ी कार्यवाही की जाए। साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी व केनरा बैंक की मुख्य शाखा प्रबंधक को भी शिकायत पत्र भेजा है